कुरडेग में बस से गिर कर खलासी की मौत 

कुरडेग : थाना क्षेत्र के खालीजोर के समीप रिया (आर्यन) यात्री बस से गिरकर खलासी की मौत हो गई घटना रविवार लगभग 11:00  बजे दिन की है बताया जा रहा है रिया बस सुन्दरगढ़ से सिमडेगा जा रही थी इसी क्रम में खालीजोर  के समीप यात्री का सामान उतारने के दौरान खलासी गीर पड़ा चेहरे और सर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई ।मृतक की पहचान रमेश बारीक उम्र 19 बर्ष पिता ईश्वर बारीक ग्राम कुरई थाना तलसारा जिला सुन्दरगढ़ उड़ीसा के रूप में हुई परिजनों ने बताया कि परिवार में माँ के अलावे और कोई ब्यक्ति नहीं है यही एक मात्र युवक था जो कमाने वाला था जिसकी भी आज मौत हो गई वहीं थाना प्रभारी मुन्ना रमानी शव अपने कब्जे में आवश्यक कानूनी कार्यवाइ में जुट गये ।

Related posts

Leave a Comment