सिमडेगा:-झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, राँची के मार्गदर्शन में पूरे राज्य में मध्यस्थता की प्रक्रिया को लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से ” मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरूवात की गई है। मन का मिलन पखवाड़ा कार्यक्रम दिनांक 29 मई से 14 जून, 2023 तक आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रीलिटिगेशन एवं लंबित वादों को डालसा पैनेल के मध्यस्थ के माध्यम से मुफ्त में परामर्श दिया जाएगा। पक्षकारों को किसी भी प्रकार का कोई शुल्क देय नहीं होगा। डालसा इस कार्यक्रम से आगामी माह में आयोजित होने वाली परिवारिक मामलों की विशेष मध्यस्थता कार्यक्रम की रूप-रेखा भी तैयार करेगी। किसी भी व्यक्ति मुफ्त में विवाह वाद यथा तलाक, भरण-पोषण, दहेज प्रताड़ना इत्यादि मामलों को किसी – भी कार्य दिवस में डालसा कार्यालय के द्वारा अधिवक्ता मध्यस्थ के माध्यम से मुफ्त में उचित परामर्श एवं काउंसिलिंग प्राप्त कर सकते हैं। व्यवहार न्यायालय, सिमडेगा में लंबित सभी परिवारिक वादों हेतु मध्यस्थ की नियुक्ति कर दी गई है। पक्षकार ‘मन का मिलन’ पखवाड़ा के तहत् अपने वादों का मध्यस्थता से समय, धन और संबंध की बचत कर सकते हैं।
Related posts
-
चैनपुर प्रोजेक्ट+2 विद्यालय में एमएसई अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी’ वाहन का प्रदर्शन
चैनपुर : भारत सरकार द्वारा संचालित ‘एम.एस.ई. अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी’ जागरूकता वाहन आज चैनपुर प्रखंड के प्रोजेक्ट+2... -
होटलों में ‘खुलेआम बिक रही शराब’ पर नकेल, एसडीपीओ ने मारा छापा
चैनपुर : पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार, चैनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मीणा के नेतृत्व में बुधवार... -
