सिमडेगा:भाजपा नेता विभागीय सांसद प्रतिनिधि रामबिलास बड़ाईक एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय ठाकुर एसटी मोर्चा मंडल अध्यक्ष रविन्द्र बड़ाईक अंकेश मिश्रा ने छुरी टांगर गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक किया। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दिन स्थान गोईह बेड़ा में प्रतिबंधित मवेशी की हत्या मामले जेल भेजे गए और एसटी एसी मामले कोर्ट में शिकायत करने के विषय छुरी टांगर गांव में ग्रामीणों के साथ बैठक कर पूरी जानकारी लिया गया। आगे ग्रामीणों का कहना है कि 15 अगस्त के दिन छुरी टांगर गांव के वृद्ध ग्रामीण इलियास एक्का के द्वारा जानकारी दी गई कि कुछ लोग प्रतिबंधित मवेशी का हत्या कर मांस काट रहे हैं। जहां ललिन्द्र लोहार,लोरन्तुस एक्का,चोन्हास बाड़ा,अमित तिर्की एवं निवेदन बाड़ा के द्वारा प्रतिबंधित मवेशी को काटा जा रहा है। सूचना के आलोक में पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है जो कि राजनीतिक षडयंत्र के तहत दो तीन दिनों के बाद लोरेन्तुस एक्का की पत्नी जोहानी एक्का ने एसटी एसी मामला जोड़ते हुए कोर्ट में परिवाद पत्र दायर की है यह घोर निंदनीय है । राजनीतिक षड्यंत्रकारियों से रामबिलास बड़ाईक एवं संजय ठाकुर का कहना है कि कानून में प्रतिबंधित मवेशियों का हत्या करना कानूनी अपराध है जिससे कानून अपना कारवाई कर चूकी है कानूनी अपराध करने वाले दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिले निर्दोष लोगों को परेशान नहीं किया जाय। प्रतिबंधित मवेशी हत्या मामले में बदले में एसटी एसी मामला कानून कैसे? अपराधी अगर एसटी एसी हो और कानूनी अपराध करे तो बदले में एसटी एसी मामला लागु नहीं होनी चाहिए । एसटी एसी आरक्षण वाले सदस्यों यदि कानूनी अपराध करे जिससे गांव के जागरूक ग्रामीणों द्वारा रोक लागा कर पुलिस को सूचना करके कारवाई करने से राजनीतिक सत्ताधारियों के द्वारा कानून का उलंघन करने वाले अपराधियों का मनोबल बढ़ाते हैं तो आये दिन वर्तमान हेमंत सोरेन राज्य सरकार एवं सत्ताधारी विधायकों के सह पर प्रतिबंधित पशुओं की हत्या एवं धर्मांतरण जैसे गैर कानूनी कार्य जिले में जोर पकड़ा हुआ है । जिस 8 ग्रामीणों के उपर एसटी एसी मामला दर्ज किया गया है उसमें से एक सदस्य घटना के दिन घटीत स्थान पर था ही नहीं, वह सिमडेगा सलडेगा में रहता है और घटना के दिन सिमडेगा सलडेगा पर ही था उससे साफ सुथरा जाहिर है एसटी एसी मामला दर्ज सारा बेबुनियाद और झुठा है बनी बनाई मामला है । हम सभी को समाज को बचाने तथा क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु को बचाये रखने के लिए हमें जागरूकता के साथ साथ एकजुटता प्रदर्शन कर मजबूती के साथ रोड पर आन्दोलन करने की जरूरत है भाजपा नेता रामबिलास बड़ाईक का जिला प्रशासन से आग्रह है कि राजनीतिक सत्ताधारियों के बहकावे में एसटी एसी मामला दर्ज किए गए बेबूनियाद आरोप को खारिज करके गोईह बेड़ा एवं छुरी टांगर गांव के भोले भाले ग्रामीणों के बीच अमन चैन एवं शांति बहाल करने की कोशिश किया जाय।

73
◆◆◆◆◆◆◆◆◆