आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पंचायत स्तरीय शिविर लगाया

जारी- चैनपुर अनुमंडल अन्तर्गत जारी प्रखंड अंतर्गत जरडा पंचायत में आपकी योजना,आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत स्तरीय शिविर लगाया गया।शिविर का प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि सोरेन मिंज ने निरीक्षण किया।इस दौरान श्री सोरेन ने शिविर में विभिन्न योजनाओं से संबंधित लगाये गये स्टॉलों का निरीक्षण किया।शिविर में पहुंचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर उनसे बातचीत की।साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि संदीप सोरेन ने कहा कि योजनाओं का लाभ आमजनों तक पहुंचाने के लिए प्रशासन प्रतिबद्ध है।शिविर का उद्देश्य आमजनों तक योजनाओं को पहुंचाना और समस्याओं का समाधान करना है।वही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने की भी बात कही।साथ ही दूसरों को भी शिविर में शामिल होकर योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें।अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना समेत अन्य अनेकों प्रकार की योजनाओं का संचालन सरकार द्वारा किया जा रहा है।अबुआ आवास 55 वृद्धा पेंशन 32 मईया योजना 73 सहित कई आवेदन आये।मौके पर प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा,मुखिया विनय एक्का,रजनी मिंज, पंचायत सेवक विनोद उरांव, सिद्धार्थ गौतम,गंगा गोप, मंजुला एकका,सुल्तान खान, महेश भगत,दुलार कुजुर सहित कई लोग उपस्थित थे।

एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर थाना मोड़ के पास सघन वाहन जांच आभियान चलाया गय

जारी-चैनपुर अनुमंडल के जारी पुलिस ने मंगलवार को थाना मोड सहित विभिन्न स्थानों पर गुमला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया।जारी पुअनि अरुण पांडे के नेत्तृत्व मे एंटी क्राइम एवं सड़क सुरक्षा को लेकर थाना मोड़ के पास दो पहिया वाहन,तीन पहिया वाहन तथा चार पहिया वाहन को रोक कर आवश्यक वाहनों की कागजात एवं डिक्की खुलवा कर डिग्गी की जांच की गई।वहीं हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालकों को फटकार लगाते हुए हेलमेट लगाकर सड़क पर चलने को निर्देश दिया गया।श्री पांडे ने बताया कि सड़क सुरक्षा तथा एंटी क्राइम को लेकर लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलता रहेगा।दो पहिया वाहन चलाने वाले सभी लोग हेलमेट पहने बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन नहीं चलावें नहीं तो होगी कार्रवाई।वही वाहन चेकिंग अभियान से दोपहिया बाइक चलाने वाले इधर-उधर भागते दिखे तथा अपने रास्ता बदलकर लोग भागते भी दिखे।

दो किमी की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी,डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनी थी

जारी-चैनपुर अनुमंडल के जारी प्रखंड के डुमरटोली गांव से लेकर सिकरी गांव तक बनी दो किमी की सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है!यह सड़क दो साल पूर्व डेढ़ करोड़ रुपये की लागत से बनी थी!परंतु सड़क बनने के साथ ही कई जगहों पर बरसात में सड़क बह गयी. सड़क बहने से प्रखंड के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।दो किमी सड़क पर दो जगहों पर जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं।एक आधा सड़क बह गयी व दूसरी तरफ हो गया गड्ढा।जगह सड़क का आधा हिस्सा गायब हो चुका है।तो दूसरी ओर पुलिया में सिर्फ छड़ लटक रहा है।इस सड़क में तो कार या बाइक की बात छोड़ दीजिये।पैदल चलना भी खतरे से खाली नहीं है।सड़क ठीक रहने पर सिकरी,रेंगनी टोली, लाहटोली,पाकर टोली,खुंटीटोली,आंवराटोली, बिरकेरा,तिल्हौटोली,पगुरा के ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय पहुंचने में पांच किमी दूरी कम होती थी.लेकिन अब ग्रामीणों को अंबाटोली, बुमतेल घूम कर प्रखंड मुख्यालय आना पड़ता है.ग्रामीण पांडु यादव, आलम खान,अरशद खान, प्रवीण खेरवार,सुशील मिंज, रामप्रकाश गोप ने कहा कि इस सड़क पर चल कर स्कूली बच्चे पैदल या साइकिल से स्कूल जाते हैं। किसी दिन किसी प्रकार की कोई अनहोनी न हो जाये इस बात का डर परिवार वालों को सताते रहता है।कई बार जन प्रतिनिधियों को बोला गया कि इस मामले को जिले तक पहुंचाया जाये।लेकिन किसी ने मामले को ऊपर तक नहीं पहुंचाया.

तेज बारिश एवं आंधी आने से एक विशालकाया पेड़ गिर जाने से सड़क किनारे खड़ी ओमनी को अपने चपेट में ले लिया जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई

घाघरा:– घाघरा थाना क्षेत्र के गम्हरिया में अचानक बारिश एवं तेज आंधी के कारण विशालकाय पेड़ गिरने से साप्ताहिक हाट में रोड के किनारे खड़ी मारुति ओमनी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं साप्ताहिक हाट में लगे दुकान के सभी दुकानदार अपने दुकान छोड़कर भाग गए जिसके कारण बाल बल बचे ।वहीं एक बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार अभी दिन के 2.10 के करीब गम्हरिया हाट के समीप अचानक तेज बारिश और आँधी में कई सारे पेड़ गिर गये। वही वाहन मालिक छोटू गोसाई पिता मीनू गोसाई जो नवडीहा के रहने वाले हैं ने बताया कि मेरा पूरा परिवार बाजार पर ही आश्रित हैं यदि प्रशासन के द्वारा मदद नही मिलती हैं तो हमारे पास परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो जाएगा उन्होंने प्रशासन से मदद की गुहार लगायी हैं।

परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज में 55वां एनएसएस स्थापना दिवस और स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन

चैनपुर:– परमवीर अल्बर्ट एक्का मेमोरियल कॉलेज चैनपुर में 55वां राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) स्थापना दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता और सामुदायिक सेवा पर ध्यान केंद्रित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य फादर इनोसेंट कुजूर दीप प्रज्वलन एवम पौधा रोपण कर कार्यक्रम का सुभारंभ किया फिर फिर स्वयसेवको ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए,कार्यक्रम अधिकारी अमित कुमार ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए छात्रों से सामुदायिक कल्याण में सक्रिय रूप से भाग लेने का आह्वान किया। अपने संबोधन में उन्होंने एनएसएस स्वयंसेवकों की समाज सेवा में भूमिका को रेखांकित किया और स्वच्छता अभियानों सहित अन्य सामाजिक पहल में छात्रों की भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया।भाषण प्रतियोगिता में छात्रों ने व्यक्तिगत और सामुदायिक जीवन में स्वच्छता के महत्व पर अपने विचार साझा किए और स्वच्छता ही सेवा अभियान से प्रेरणा लेते हुए स्वच्छता की ओर जागरूकता का संदेश दिया।कार्यक्रम के अंत में अंजना कुजूर ने धन्यवाद करते हुए सभी प्रतिभागियों तथा आयोजन समिति के सदस्यों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। इस आयोजन ने स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण बनाने के प्रति एक नई प्रतिबद्धता और राष्ट्र गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया।

चैनपुर थाना क्षेत्र के दतरा में जंगली हाथी ने व्यक्ति को पटककर मारा डाला

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के दतरा गांव के जंगल में जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को पटककर मार डाला मृतक की पहचान दतरा गांव निवासी मतियस केरकेट्टा पिता स्वर्गीय मिखाईल केरकेट्टा के रूप में हुई है घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की रात दतरा गांव के लोग जंगली हाथियों को गांव से जंगल की ओर खदेड़ रहे थे जिसमें मृतक मतियस केरकेट्टा भी शामिल था लेकिन हाथियों को खदेड़ने के दौरान मतियस अपने साथियों से बिछड़ गया जब सुबह गांव में मतियस नहीं दिखा तो लोग उसे ढूंढने लगे फिर मंगलवार को गांव का एक व्यक्ति बैल चराने जंगल की ओर गया तो मतियस को मृत पाया गांव वालों की आशंका है कि हाथी ने ही इसे पटककर मार डाला है क्योंकि मृतक के बगल में हाथियों के पैर के निशान देखा गया हैजिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना चैनपुर थाने को दी इधर घटना की सूचना पर चैनपुर थाना प्रभारी कुंदन चौधरी अपने दल बल के साथ दतरा गांव पंहुच कर मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुटी है बताते चलें कि इन दिनों चैनपुर क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक काफी बढ़ा हुआ है आए दिन हाथियों के द्वारा किसानों के फसल और घरों को नष्ट किया जा रहा है बहुत से गांव के लोग हाथियों के डर से रतजगा करने को मजबूर हैं वहीं वन विभाग भी हाथियों को खदेडे़ने में विफल साबित हो रहा है।

चैनपुर में एस एस बी के जवानों ने चलाया स्वच्छता अभियान शहर को स्वच्छ बनाने की लोगों से की अपील

चैनपुर:– सशस्त्र सीमा बल 32 वीं वाहिनी गुमला के कमांडेंट के निर्देशानुसार असिस्टेंट कमांडेंट अपूर्व आनंद के दिशा-निर्देश पर चैनपुर के सी०सी०ओ०बी के उपनिरीक्षक रवि कुमार धानका के द्वारा चैनपुर मुख्यालय के विभिन्न चौक चौराहों में एस एस बी के जवानों तथा ग्रामीणों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाते हुए मुख्यालय के बस स्टैंड,बस पड़ाव सहित कई जगहों पर साफ सफाई करते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया वहीं सफाई अभियान को देखकर लोगों ने भी एस०एस०बी कंपनी का आभार प्रकट किया मौके पर उपनिरीक्षक रवि कुमार धानका ने कहा कि शहर एवं मुहल्ले को स्वच्छ रखना हंस सभी लोगों की जिम्मेदारी है।आप हमेशा अपने घर और आसपास के क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखें गंदगी का अंबार लगने से शहर का वातावरण प्रदूषित तो होता ही है साथ में गंदगी से कई प्रकार की बिमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है इसलिए हम सभी आमजनों का फर्ज है कि अपने आस पास के क्षेत्रों को हमेशा स्वच्छ बनाए रखें अपने घर , दुकान का जमा कचड़ा हमेशा कूड़ादान में ही डालें और अपने पड़ोस के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करें तभी हमारे देश में स्वच्छ भारत मिशन का अभियान सफल हो पाएगा इस मौके पर मुख्य रूप से मुख्य आरक्षी अजय कुमार राय ,राजन कुमार, आरक्षी अमित कुमार सिंह, शैलेश कुमार यादव,सचितानंद, शशि कुमार सिंह, विनोद डबेरिया सहित एस एस बी के जवान मौजूद थे।

Translate »
error: Content is protected !!