कुरडेग:प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण कोडिनेटर रोशन रंजन की अध्यक्षता में अबुआ आवास को लेकर बैठक किया गया। बैठक में सभी पंचायत के मुखिया, पंचायत सचिव , रोजगार सेवक ,स्वंय सेवक भाग लिये। बैठक में कोडिनेटर द्वारा बताया गया कि आपकी योजना आपकी सारकार आयके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास योंजना में ग्रामिणों द्वारा प्राप्त आवेदन पोर्टल में लोड किया गया। जिसका निष्पादन को लेकर टीम गठन कर लाभूक का चयन हेतू प्रखण्ड के सभी पंचायत के गाँव घर डोर टू डोर जाकर गठित टीम निरिक्षण कर पोर्टल में ऑपंलोड किया जाएगा। जिसे लेकर टीम के कर्मीयों को एप्प लोड कराया गया। टीम में प्ररवण्ड स्तरीय कर्मी के पास ओटीपी आयेगा। एंवं निरिक्षण में मुखिया, वार्ड, एवं स्वंय सेवक होगे। सभी प्रखण्ड के पंचायत के गाँव गाँव घर घर आवेदक के पास जाकर पोर्टल में लोड करेंगें। साथ सभी को सरकार की महत्वकाक्षी योजना अबुआ आवास के लिए पंजीकृत लाभूक की निरिक्षण कार्य करना है ताकि अबुआ आवास सही लाभूक को मिल सके। बैठक में उपप्रमुख अजय जयसवाल, मुखिया सुनीता कुजूर , जगेश्वर प्रधान, निमन खलखो, सुनीता कुजूर, महेश्वर साय एवं पचायत सचिव, रोजगार सेवक मौजूद थे।

