सिमडेगा:सोमवार को झारखंड मुक्ति मोर्चा सिमडेगा जिला सचिव सफीक खान सदर अस्पताल सिमडेगा पहुंचे, जहां उन्होंने पिथरा पंचायत के बड़कीछापर टांगरटोली निवासी जेंडर बरला से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना। इस दौरान उन्होंने बताया कि गांव में बीती रात पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। जेंडर बरला के परिवार ने गांव के ही करण बरला और उसके परिवार के सदस्यों पर जानलेवा हमला करने और घर में लूटपाट करने का गंभीर आरोप लगाया है।पीड़ित परिवार के अनुसार, रविवार देर रात करण बरला के पूरे परिवार ने जेंडर बरला की पत्नी मनीषा बरला और बेटियों मीना बरला व रीना बरला के साथ मारपीट शुरू कर दी। जान बचाने के लिए तीनों किसी तरह वहां से भागकर छिप गए। इसके कुछ देर बाद जब जेंडर बरला बाइक से अपने घर के आंगन पहुंचे, तो आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और बेरहमी से हमला कर दिया। हमलावरों ने उन्हें मरा समझकर छोड़ दिया।सूचना मिलने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल जेंडर बरला को सदर अस्पताल सिमडेगा में भर्ती कराया। इलाजरत जेंडर बरला के दोनों पैर टूटे हुए हैं, सिर फटा हुआ है और पीठ में गंभीर चोटें आई हैं। पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि हमले के बाद आरोपियों ने घर का ताला तोड़कर लूटपाट की।मामले को लेकर जिला सचिव सफीक खान ने थाना प्रभारी से बात कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की तथा पीड़ित परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। मौके पर झामुमो नगर अध्यक्ष अनस आलम, नगर सचिव बीरबल महतो, नगर उपाध्यक्ष किशोर केरकेट्टा, सिमडेगा प्रखंड सचिव मिनहाज राजन सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
