सिमडेगा-राज्य की महागठबंधन सरकार द्वारा पारा शिक्षकों के वर्षों पुरानी मांगो को पूरा करने पर पारा शिक्षकों में हर्ष है। आज पारा शिक्षकों ने सर्किट हाउस सिमडेगा में कोलेबिरा विधायक विक्सल कोंगाड़ी और सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा के प्रति आभार प्रकट किया। साथ ही मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री के प्रति भी आभार जताया। मौके पर दोनों विधायकों ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने अपने वायदे को पूरा करते हुए पारा शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांगो को पूरा कर पारा शिक्षकों को सम्मान के साथ जीने का अधिकार दिया है। पारा शिक्षक कई वर्षों से अपनी मांगों को लेकर संघर्षशील थे। पूर्व की भाजपा सरकार ने इन शिक्षकों के साथ काफी अन्याय किया। लेकिन हमारी सरकार ने अब इन्हें सहायक अध्यापक का दर्जा देकर सराहनीय काम किया है। इसके अलावे पारा शिक्षकों को अब सम्मानजक मानदेय भी दिया जाएगा।कहा झारखंड सरकार की कैबिनेट में पारा शिक्षकों के मामले में सेवा नियमावली को मंजूरी मिलने पर आज सम्पूर्ण झारखंड में खुशी का माहौल है। विधायकों ने खुशी जताते हुए कहा कि झारखंड सरकार ने पारा शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित कर दिया है। इसके लिए झारखंड की गठबंधन वाली हेमंत सरकार का फैसला स्वागत योग्य हैं। नई नियमावली के बनाने के लिए सरकार के प्रति आभार। कहा कि झारखंड के सरकारी स्कूलों में 64 हजार ऐसे शिक्षक वर्षों से कार्यरत हैं, जो एक तयशुदा मानदेय पर काम करते हैं, लेकिन उनकी सेवा स्थायी नहीं थी। राज्य सरकार ने इन पारा टीचर का नाम दे रखा था। जिसे अब सम्मान सूचक शब्द सहायक शिक्षक के नाम से जाना जाएगा। इन पारा टीचर्स के लिए राज्य सरकार ने नई सेवा शर्त नियमावली तैयार कर ली थी। जिसे अब लागू कर दिया गया है। नई सेवा शर्त नियमावली के अनुसार टीचर एलिजिब्लिटी टेस्ट पास करने वाले ऐसे शिक्षकों को मिलने वाली मानदेय राशि में एकमुश्त 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी। जिन शिक्षकों ने टेट परीक्षा पास नहीं की है, उनका मानदेय 40 प्रतिशत बढ़ा। कहा कि राज्य सरकार सभी अनुबंध कर्मियों के साथ है। आने वाले दिनों में निश्चित ही राज्य के सभी अनुबंध कर्मियों की स्थिति में सुधार होगा। हमारी सरकार की मंशा साफ है। मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनूप केसरी, विधायक प्रतिनिधि डीडी सिंह, विधायक प्रतिनिधि समी आलम, सिमडेगा विधायक की धर्म पत्नी जोसिमा खाखा, कोलेबिरा विधायक की धर्मपत्नी बिनीता जोजो, रावेल लकड़ा, कांग्रेस महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा सीता एक्का, विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन, विधायक प्रतिनिधि प्रदीप केसरी, विधायक प्रतिनिधि दिलशाद मंजर, शीला देवी, बिरांजन बड़ा, सोनल लकड़ा, बन्नू, जॉनी, सागर,आदि मौजूद थे।
