पांच हजार रुपए से ज्यादा बकाया बिजली बिल तो कटेगी बिजली

सिमडेगा:- पांच हजार रुपए से ज्यादा बकाया बिजली बिल होने पर बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। सभी उपभोक्ता समय पर बिजली बिल अदा करें।विभाग के एई विनोद कुमार प्रेसवार्ता में बोल रहे थे। एई ने कहा कि कई उपभोक्ता का बिजली बिल बकाया है। लेकिन उपभोक्ता बकाया बिजली बिल को जमा करने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। उन्होने बताया कि विभाग के द्वारा बिजली बिल वसूली अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के क्रम में पांच हजार रुपए से ज्यादा बकाया बिजली बिल होने पर लाईन काट दिया जाएगा। इसके अलावे वैसे उपभोक्ता जिनका मीटर महीनों से खराब पड़ा है और उनका औसत बिल आ रहा है। वैसे उपभोक्ताओं को भी आवेदन देकर मीटर लगवाने का निर्देश दिया गया है। उन्होने कहा कि जांच के क्रम में मीटर नहीं पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। मौके पर जेई रामनंदन राम भी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment