एसपी सौरव कुमार ने कोलेबिरा थाना का किया निरीक्षण

अनजान शाह पीर बाबा के मजार पर की चादरपोशी

कोलेबिरा:-पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ कुमार के कोलेबिरा थाना पहुंचने पर कोलेबिरा थाना के जवानों के द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने हजरत शुफीशाह कयामउद्दीन दाता अनजान शाह रहमतुल्ला अलैह के मजार पर जा कर चादर पोशी किया। पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ कुमार ने कोलेबिरा थाना परिसर में जनप्रतिनिधियों गणमान्य एवं शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक की जहां उनके समस्याओं के विषयों पर चर्चा किया। जनकल्याण के सुविधा एवं उनके समस्याओं पर चर्चा करते हुए उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से कहा कि कोलेबिरा मेन रोड में गाड़ियां सड़कों पर ही खड़े किए जाते हैं। बस भी बस स्टैंड में ना लग कर चौक चौराहों पर खड़े किए जाते हैं जिससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना बहुत ज्यादा बढ़ जाती है एवं कई बार इन सभी चीजों के कारण कई लोग सड़क दुर्घटना के शिकार भी हुए हैं। पुलिस अधीक्षक सिमडेगा सौरभ कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम लोग बहुत जल्द इन सभी बिंदुओं पर कार्य करेंगे।साथ ही कोलेबिरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जितने भी दुर्घटना संभावित क्षेत्र हैं उन जगहों को ब्लैक स्पॉट बनाया जा रहा है ताकि संभावित दुर्घटना को कम किया जा सके।

मौके पर एसपी सौरभ कुमार ने सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों के प्रति जागरूक किया।उन्होंने बताया कि लोगों को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने के लिए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है। जो सड़क सुरक्षा नियम का पालन नहीं कर रहे हैं उनका चालान काट जुर्माना भी वसूला जा रहा है। एसपी सौरभ कुमार ने उपस्थित सभी लोगों को अपना मोबाइल नंबर साझा किया एवं कहा कि आपको किसी भी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो आप मुझसे फोन कर बात कर सकते हैं या फिर मुझे व्हाट्सएप के माध्यम से भी सूचना दे सकते हैं।जिसके बाद उन्होंने ह्यूमन ट्रैफिकिंग मानव तस्करी को कैसे रोका जाए इस पर लोगों से उनकी प्रतिक्रिया जानने की कोशिश किया। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी के समय में लोग बच्चियों को बहला-फुसलाकर अलग राज्यों में ले जाते हैं और उन्हें बेचने का कार्य करते हैं। इसलिए हर क्षेत्र के गांव टोला में सभी को जागरूक होना अनिवार्य है।

जिससे मानव तस्करी को रोका जा सकता है यदि कोई भी ऐसा करता है तो अपनी नजदीकी थाना को इस बात की जानकारी जरूर दें ताकि मानव तस्करी के शिकार होने से किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है। अवैध शराब निर्माण को लेकर भी एसपी सौरभ कुमार ने यह कहां की सिमडेगा पुलिस अवैध शराब निर्माण के खिलाफ लगातार मुहिम चला रही है।साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो सिर्फ शराब बेच कर अपनी जीविका चला रहे हैं वैसे लोगों को शराब निर्माण कार्य छुड़वा कर उन्हें सावित्रीबाई फूलों झानो योजना के तहत उन्हें जोड़ने का भी कार्य किया जाएगा जिससे वे अपना कोई अच्छा व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। ग्रामीणों के साथ संवाद करने के बाद एसपी सौरव कुमार ने थाना परिसर में जवानों से मिले। जिसमें एएसआई हरेंद्र प्रसाद एवं एएसआई जितेंद्र सिंह को कंप्लीट वर्दी एवं उनके सम्मान के साथ पाया। इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पूरे थाना परिसर का भ्रमण किया एवं वहां के बैरक के जर्जर स्थिति को देख महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

Related posts

Leave a Comment