रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए विधायक भूषण बाड़ा

विधायक भूषण बाड़ा, पाकरटांड़ जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने शोभायात्रा में शामिल लोगों के बीच शरबत, पेयजल एवं चना का किया वितरण
सिमडेगा
विधायक भूषण बाड़ा गुरुवार को रामनवमी शोभायात्रा में शामिल हुए। मौके पर विधायक ने रामनवमी समिति के विभिन्‍न अखाड़ा के पदधारियों को सम्‍मानित भी किया। साथ ही सभी को श्रीरामनवमी की बधाई दी। इधर शहरी क्षेत्र में जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा शरबत, पेयजल एवं चना का वितरण किया गया। मौके पर विधायक भूषण बाड़ा, पाकरटांड़ जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने शोभायात्रा में शामिल लोगों के बीच शरबत, पेयजल एवं चना का वितरण किया।

इस दौरान जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की, प्रखंड अध्यक्ष नवीन बिरेन तिर्की,जिला प्रवक्ता रणधीर रंजन,प्रदीप केशरी, नप अध्यक्ष पुष्पा कुल्लू,जॉन्सन मिंज,सिलबेश्टर बघवार,विनय तिग्गा,शिशिर मिंज,कौशल रोहिला,प्रमिला कुजूर,मंजू तिर्की,सतेंद्र रोहिला,रवि नागवान,योगेंद्र कुमार रोहिला, नीला नाग,हेमंत बखला, बिरंजन बड़ा,ललित मिंज,सुजीत लकड़ा,रामकिशून सिंह,निमिता बा , जिप सदस्‍य शांति बाला,आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता भी लोगों के बीच शरबत एवं चना का वितरण करने में सहयोग किया।

Related posts

Leave a Comment