बानो :प्रखण्ड के उकौली में हनुमान मंदिर का 15 स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय यज्ञ का आयोजन किया गया है। ग्राम उकौली में तीन दिवसीय यज्ञ को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली।कलश यात्रा में 501 कलश अभिमंत्रित कर जलाशय से मन्दिर परिसर स्थित पूजा मंडप में लाया गया। कलश का पूजन पंडित श्याम सुंदर मिश्रा ने संकल्प कराते हुए मंगल कामना किया ।

इसके साथ ही तीन दिवसीय यज्ञ आरंभ हो गया।पूजा में जजमान के रूप में रामानंद सिंह सह पत्नी क्लेन्द्री देवी पूजा में बैठे । कलश यात्रा में काफी संख्या में ग्रामीण भी भाग लिये। राधे राधे कृष्ण। कृष्ण ।,जय श्री राम नारे से क्षेत्र गूंज उठा।पूरा मन्दिर परिसर महाबीरी पताको से सजाया गया है। कलश यात्रा में उकौली, बादलूंग ,बानो बड़काडुईल आदि गांवों के भक्तों ने भाग लिया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राजेश सिंह ,भूनेंद्र सिंह ,गणेश ,गोपाल सिंह ,मदन सिंह ,आनन्द महतो आदि लोगो का सहयोग रहा।
