सिमडेगा:- पतंजलि परिवार की ओर से चैती नवरात्र और रामनवमी पर्व को लेकर तेली छात्रावास भवन में यज्ञ हवन का आयोजन किया गया। अवसर पर देवेंद्र सोनी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के द्वारा हवन पूजन कराया गया वही हवन पूजन में यजमान की भूमिका उमा शंकर व उनकी धर्मपत्नी कुमारी सुमन ने निभाई आयोजित इस कार्यक्रम के बाबत में पतंजलि जिला प्रभारी देवेंद्र सोनी ने बताया कि बाबा रामदेव ने गृहस्थ आश्रम का त्याग कर रामनवमी पर ही गुरु दीक्षा लेकर संन्यास ग्रहण किया था।इसी उपलक्ष्य में पतंजलि योग समिति,भारत स्वाभिमान न्यास,युवा भारत ,पतंजलि किसान सेवा समिति ने सामूहिक रूप से उनका 29 वां सन्यास दीक्षा दिवस के अवसर पर तेली छात्रा वास भवन में यज्ञ-हवन का आयोजन किया।वही हवन कर रहे उमाशंकर योग साधक ने कहा योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है योग बहुत ही लाभकारी है। योग न केवल हमारे दिमाग, मस्तिष्क को ही ताकत पहुंचाता है बल्कि हमारी आत्मा को भी शुद्ध करता है। इसलिए प्रतिदिन नियमित योग करें मौके पर स्वामी जी के दीर्घायु के लिए लोगों ने प्रार्थना की और यज्ञ में आहुतियां प्रदान की। यहां भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी देवेंद्र सोनी के द्वारा हवन पूजन कराया गया। अवसर पर मौके पर धर्मेंद्र पंडा संजीव महंतो, उमाशंकर कुमार, तेजोमल शुभम, तुलसी साहू, पप्पू कुमार, सत्यनारायण मेहर, तेज नारायण सिंह,पुरुषोत्तम कुमार, राजेंद्र कश्यप,देवनारायण कश्यप,अर्जुन ठाकुर, अंजनी कुमारी,प्रियंका कुमारी, उगनी कुमारी,फगनी कुमारी महिला महामंत्री ज्योत्सना डे के अलावे योग साधक काफी संख्या में मौजूद थे।
