भाजपा युवा मोर्चा सिमडेगा द्वारा मैनाबेड़ा में लगाया चिकित्सा शिविर

सिमडेगा- भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में सामाजिक समरसता और न्याय सप्ताह के निमित्त रविवार को भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय सिंह के नेतृत्व सदर प्रखंड के मैना बेड़ा में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जहां सैकड़ो ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच किया गया, कोलेबिरा बिधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह चिकित्सक डॉ महेन्द्र कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों का स्वास्थ्य जाँच कर आवयश्क दवाइयां का बितरत किया गया।मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष अजय सिंह ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा भारतीय जनता पार्टी द्वारा 5 अप्रैल से 16 अप्रैल तक सामाजिक समरसता एवं न्याय सप्ताह मनाया जा रहा है इसी निमित्त आज यह निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है ताकि ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके क्योंकि आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा का अभाव है लोगों को बेहतर इलाज नहीं मिल पाती है,वही उद्घाटन करते हुए पूर्व मंत्री विमला प्रधान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी द्वारा समय-समय पर अनेक कार्यक्रम चलाए जाते हैं जिससे आम लोगों को लाभ मिले क्योंकि प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास आज के इस निशुल्क चिकित्सा शिविर से ग्रामीणों को काफी लाभ मिला और स्वास्थ्य के प्रति ग्रामीण जागरूक भी हुए समय-समय पर लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता दिखाते हुए जांच अवश्य करानी चाहिए।

जिलाध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा की भारतीय जनता पार्टी को यूं ही नहीं पार्टी विद डिफरेंस कहा जाता है जहां अन्य राजनीतिक पार्टियां सिर्फ वोट की राजनीति करती है भारतीय जनता पार्टी सेवा ही भावना की राजनीति करती है।सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव ने निशुल्क चिकित्सा शिविर के उद्घाटन के मौके पर कहा की प्रदेश संगठन के निर्देश पर भाजयुमो का यह शानदार पहल है इससे दूरदराज में बसे ग्रामीणों को भी मेडिकल का लाभ मिलेगा क्योंकि भोजन शिक्षा आवास के साथ साथ लोगों को स्वास्थ्य का भी अधिकार मिलना चाहिएइससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री विमला प्रधान एवं अतिथि जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक केंद्रीय मंत्री के सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव एवं राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि उपेंद्र श्रीवास्तव के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। मौके पर जिला उपाध्यक्ष सतीश पांडे पूर्व जिला अध्यक्ष संजय ठाकुर श्रद्धानंद बेसरा राकेश रविकांत सत्यनारायण प्रसाद रवि गुप्ता श्री लाल साहू उत्तम केरकेट्टा करण सिंह नवीन सिंह संजय शर्मा दिलेश्वर सिंह गजानंद बेसरा सुभाष महतो राम प्रसाद राम राहुल कश्यप निरंजनपुरी उमेश नायक गणेश नायक पिंकी प्रसाद शिखा अग्रवाल सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment