इंदिरा गांधी चौक के सुंदरीकरण कार्य का विधायक भूषण बाड़ा ने किया निरीक्षण

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा ने केरसई प्रखंड मुख्‍यालय स्थिति इंदिरा गांधी चौक में हो रहे सुंदरीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इंदिरा गांधी चौक का निर्माण विधायक मद से हो रहा है। मौके पर विधायक ने संवेदक को कार्य में गुणवत्‍ता का ख्‍याल रखने का निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि स्‍व इंदिरा गांधी के नाम पर जिले का एकमात्र चौक केरसई में है। लेकिन दुर्भाग्‍य की इस चौक का सुंदरीकरण अब तक नहीं हो पाया था। मौके पर विधायक ने ग्रामीणों के साथ मुलाकात करते हुए उनकी समस्‍याएं भी सुनी। उन्‍होंने ग्रामीणों को भरोसा जताया कि जल्‍द उनकी सभी समस्‍याओं का समाधान किया जाएगा। वहीं विधायक ने प्रखंड में एक भी पीएचसी अथवा सीएचसी नहीं रहने से लोगों को बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य सेवा नहीं मिल पा रही है। इसके लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। उन्‍होंने कहा कि विधानसभा सत्र में भी इसके लिए आवाज उठा चुके हैं। साथ ही सरकार से भी केरसई प्रखंड मुख्‍यालय में स्थित स्‍वास्‍थ्‍य उपकेन्‍द्र को सीएचसी में तब्‍दील कराते हुए पर्याप्‍त मात्रा में चिकित्‍सक एवं स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कराने की मांग कर चुके हैं। साथ ही अस्‍पताल में कई जरुरी जांच सहित अन्‍य कई सुविधाएं बहाल करने की सरकार से मांग की जा चुकी है। मौके पर जिप सदस्‍य जोसिमा खाखा ने भी अपने विचार रखे। उन्‍होंने कहा कि विधायक के पहल पर इंदिरा गांधी चौक का सुंदरीकरण किया जाना सराहनीय पहल है। मौके पर जिप सदस्य प्रेमा बड़ा,प्रखंड अध्यक्ष जेफरेन केरकेट्टा,प्रखंड अध्यक्ष सह जिला उपाध्यक्ष अजीत लकड़ा,सिमडेगा विधान सभा क्षेत्र युवा अध्यक्ष सोनल लकड़ा,विधायक प्रतिनिधि माइकल खरिया,विधायक प्रतिनिधि मूँश खेस,विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र प्रसाद,विधायक शशि प्रसाद,जिला महासचिव  सम्भू प्रसाद,मनोहर प्रसाद,अनूप लकड़ा,कृष्णा प्रसाद,फादर बोनीफास डुंगडुंग,बसारत अंसारी,अशोक प्रसाद,अजय कुमार,थाना प्रभारी नवीन कुमार,पंचायत अध्यक्ष नुवेल मिंज,ग्रेगोरी कुल्लू,अनिल केरकेट्टा,नीला नाग,सुशील टोप्पो,जॉन,महिला प्रखंड अध्यक्ष मधुचंद खलखो,अशरानी,लेलशन केरकेट्टा,रूपफेनिश डुंगडुंग,यूथ के सागर,जॉनी,राहुल, अरबिंद आदि उपस्थित थे।