हाथी प्रभावित ग्रामीणों से मिले संदेश एक्का

वन विभाग से की तत्काल मुआवजा देने की मांग

सिमडेगा:हाथियों के द्वारा जलडेगा प्रखंड के विभिन्न गांवो में ग्रामीणों के घरों को क्षतिग्रस्त करने की सूचना मिलने पर झापा नेता ने प्रभावितो से मुलाकत की। बुधवार को संदेश एक्का करमापानी दिगवारटोली, केरया डांगटोली और पुरनापानी बिरंगाटोली गांव का भ्रमण किया। यहां हाथी द्वारा मचाए गए उत्पात से प्रभावित ग्रामीण लक्ष्मी बड़ाईक, रॉयलेन डांग और देवनिश समद से मुलाकात कर नुकसान की जानकारी ली। संदेश एक्का ने हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए वन विभाग से तत्काल मुआवजा देने की मांग की। उन्होने कहा कि खेती बारी का समय में हाथी के द्वारा नुकसान पहुंचाए जाने से ग्रामीणों के समक्ष काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। उन्होने कागजी कार्रवाई का कार्य तत्काल करते हुए मुआवजा देने की मांग की ताकि ग्रामीणों को कुछ राहत मिल सके। इधर संदेश एक्का ने ग्रामीणों की अन्य समस्याओ पर भी चर्चा की। मौके पर बाबुराम लकड़ा, आशीष सिंह, रवि बड़ाईक, चिराग बाड़ा आदि उपस्थित थे।

110,112

Related posts

Leave a Comment