सिमडेगा:सरकार की योजनाओं को गांव के अंतिम ब्यक्ति तक पहुंचाने के लिए विधायक भूषण बाड़ा ने युवा कांग्रेस नेता आकाश सिंह, अरविंद लुगुन एवं शीतल एक्का को विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। विधायक ने अरविंद लुगुन को आत्मा, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य विभाग, पीएचडी, मनरेगा, जन वितरण प्रणाली, पंचायती राज एवं आदिवासी विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। वहीं आकाश सिंह को खनन, पथ निर्माण, लघु सिंचाई, थाना, पीएचडी, बाल विकास, गव्य विकास एवं पशुपालन, पेंशन, बिजली विभाग एवं श्रम विभाग का जबकि शीतल एक्का को भूमि संरक्षण, कृषि, भवन, आदिवासी, कल्याण, शिक्षा, जिला परिषद, मत्स्य, सहकारिता, जे एसएल पी एस, आइटीडीए विभाग का विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। साथ ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का सही तरीके से संचालित करने में सहयोग करने, गांव के अंतिम ब्यक्ति तक सरकार की योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया है। विधायक ने बताया कि लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए भी विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया गया है। इधर नवनियुक्त विधायक प्रतिनिधियों को जिप सदस्य जोसिमा खाखा,जिप सदस्य समरोम पौल टोपनो,जिला विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह,लखन सिंह बिपिन बड़ा,सागर केरकेट्टा,शैलेश कुजूर,अनूप मिंज आदि ने उपस्थित होकर बधाई दी।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
तेज रफ़्तार होंडा सिटी दुर्घटनाग्रस्त, एयरबैग खुलने से बची चालक की जान
चैनपुर : गुमला से चैनपुर की ओर आ रही एक तेज रफ़्तार होंडा सिटी कार गाड़ी... -
हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, न्यायिक हिरासत में भेजा गया
चैनपुर: चैनपुर थाना क्षेत्र के चचाली गांव में हुए बहुचर्चित हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस...
