जेएमएम नेता घायल
सिसई:- सिसई विधानसभा क्षेत्र से झामुमो विधायक जिग्गा सुसारन होरो पर बुधवार शाम को एक कार्यक्रम के दौरान पत्थरबाजी हो गयी।लेकिन वे बाल-बाल बच गए।वहीं विधायक के बगल में खड़े जेएमएम नेता विजय भगत पथराव से गम्भीर रूप से चोटिल हो गए।घटना के तुरंत बाद पुलिस और बॉडीगार्ड ने विधायक को मंच से उतार कर सुरक्षित कार्यक्रम स्थल से निकाला।प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार,बुधवार की देर शाम प्रखण्ड सिसई के गांव दारी टोंगरी के नीचे अखाड़ा में ग्रामीण करमा पूर्व संध्या मना रहे थे।मुख्य अतिथि के रूप में विधायक को बुलाया गया था।जिसमें शामिल होने के लिए गए हुए थे।शाम में लगभग छः बजे कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों के बीच डेक का वितरण किया।और मंच से गाना गा रहे थे।इसी दौरान भीड़ में से किसी ने विधायक को निशाना बनाकर पत्थर चला दिया।विधायक जी बाल-बाल बचें, लेकिन पत्थर मंच में खड़े, जेएमएम नेता विजय भगत के चेहरे पर लग गया।पत्थर चलते ही कार्यक्रम में भगदड़ की स्थिति होने लगी।साथ ही कार्यकर्ताओं व पुलिस ने पत्थर चलाने वाले को खोजने में लगें।इधर विधायक के बॉडीगार्ड ने विधायक को मंच से सुरक्षित निकाले और उन्हें कार्यक्रम स्थल से लेकर से चले गए।