बिरसा मुंडा खेल समिति बानो की हुई बैठक कहा -बेहतर कार्य वालों को “बानो रत्न” से किया जाएगा सम्मानित

बानो :नगर भवन बानो में गुरुवार को भगवान बिरसा मुंडा खेल समिति बानो की बैठक संतोष साहू की अध्यक्षता में हुई ।बैठक में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिये चर्चा की गई बैठक मे इस बार कुछ नया करने करने का बिचार किया गया।जिसके तहत प्रखण्ड में बेहतर कार्य ,सेवा तथा प्रखण्ड के विकास के लिये योगदान दिया हो उसका चयन कर बानो रत्न से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।जिसका समिति के निर्णायक मंडल द्वारा चयन किया जायगा चयन प्रखण्ड के किसी भी क्षेत्र का हो सकता है।बैठक में फुटबॉल मैच का उद्घाटन समारोह तथा समापन समारोह के लिये अतिथियों का स्वागत तथा पुरस्कार वितरण पर चर्चा की गई कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी सदस्यों को उपस्थित रहने पर चर्चा की गई। बैठक में बानो मूखिया विश्वनाथ बड़ाईक ,अरबिंद साहू ,मो तहसीन ,प्रदीप कुमार ,रबि नायक ,बिजय सिंह , मो साबिर ,आमुस कंडुलना ,जगदीश बागे ,विक्की मेहता आदि लोग उपस्थित थे।।

Related posts

Leave a Comment