सेंट्रल अंजुमन इस्लामिया सिमडेगा द्वारा टैलेंट अवार्ड समारोह का किया आयोजन

सिमडेगा सेंट्रल अंजुमन इस्लामियां द्वारा इस्लामपुर स्थित जमजम काम्पलेक्स में टैंलेंट अवार्ड समाराेह का आयाेजन किया गया। कार्यक्रम में इस साल मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मुस्लिम समाज के 38 बच्चाें काे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एसपी साैरभ कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में डीडीसी अरूण वाल्टर सांगा,एसडीओ महेन्द्र कुमार,डीपीआरओ शहजाद परवेज,थाना प्रभारी दयानंद कुमार माैजूद थे। कार्यक्रम की शुरूअात हाफिज इम्तियाज के कुरान ए पाक के तिलावत के साथ हुआ कार्यक्रम में अतिथियाें के हाथाें छात्र-छात्राओ काे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम काे संबाेधित करते हुए एसपी मैट्रिक व इंटर की परीक्षा के बाद बच्चाें का अपना लक्ष्य तय कर पढ़ाई करनी चाहिए। वर्तमान दाैर काफी कंपिटिशन का है। इसके लिए मेहनत के अलावा काेई दूसरा विकल्प नहीं है। इसके लिए बच्चाें में आत्मविश्वास की भावना जागृत करनी हाेगी। उन्हाेंने कहा कि सफलता के लिए काेई शार्टकट नहीं हाेता है।

इसलिए बच्चाें काे सफलता पाने के लिए मेहनत करने की आवश्यकता है। उन्हाेंने कहा कि मैट्रिक व इंटर की परीक्षा कैरियर की दिशा में पहली सीढ़ी हाेती है। इसके बाद कई चुनाैतियाें का सामना करना पड़ता है। इन चुनाैतियाें काे निपटते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए मेहनता करने की जरूरत है। एसपी ने कहा कि बच्चे उनसे कार्यालय में अाकर मिल सकते हैं औऱ अपने भविष्य के लिए उनसे टिप्स ले सकते हैं। कार्यक्रम में डीडीसी ने बच्चाें के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहाहा कि यह खुशी का फल है कि बच्चाें के मेहनत के कारण उनका रिज्लट बेहतर हुआ औऱ उन्हें आज ये सम्मान मिल रहा है। इस चीज काे आगे भी बरकार रखेें और अपने भविष्य काे उज्जवल करें। उन्हाेंने कहा कि सेंट्रल अंजुमन की यह काेशिश काफी सराहनीय है। एेसे आयाेजनाें से बच्चाें के मनाेबल काे बढ़ावा मिलता है। इससे पूर्व कार्यक्रम में जमीअत उलेमा के सदर माैलाना मिन्हाज ने मुल्क की आजादी में उलेमा ए करामाें का किरदार और मदरसा इस्लामियां तजविदुल कुरआन के मुफ्ती साकिब ने इस्लाम में शिक्षा का महत्व के बारे जानकारी दी। कार्यक्रम में सम्मानित हाेने वाली छात्रा फिजा एैमन ने भी विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में आगंतुक अतिथियाें का स्वागत सदर माे ग्यास ने स्वागत भाषण देकर और पाैधा देकर तथा शाॅल ओढ़ाकर किया। अतिथियाें काे इस्लाम का इतिहास पुस्तक भेंट किया गया। कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन सचिव समी आलम ने किया। कार्यक्रम में अधिवक्ता शमीम अख्तर,वार्ड पार्षद अजिमुल्लाह अंसारी,जफर खान,ताैकीर उस्मानी,तनवीर खान,माेख्तार,नाैशाद अंसारी,अय्यूब अंसारी,परवेज,शकील अहमद,माे.इबरार,अली ईमाम,साजीद,नाैशाद परवेज,सज्जाद अली,इफ्तेखार लल्लू सहित कई लाेग माैजूद थे।