सिमडेगा:- सिमडेगा परमवीर अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में रविवार को झारखंड प्रदेश विद्यालय रसोईया संयोजिका संघ की बैठक का आयोजन हुआ बैठक की अध्यक्षता जिला सचिव संध्या देवी ने की एवं मंच संचालन मंजू तिर्की तथा बैजंती देवी के द्वारा किया गया ।बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष अजीत प्रजापति उपस्थित रहे जहां पर उन्होंने बताया कि 3 मार्च से विधानसभा मैदान रांची के समक्ष लगातार धरना प्रदर्शन किया गया था इसी क्रम में सरकार के सचेतक मथुरा प्रसाद महतो एवं शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो द्वारा धरना स्थल पर आकर आश्वासन दिया था कि उनकी मांगों पर सुना जाएगा लेकिन आज तक पहल नहीं की गई ।

चुनाव से पहले झारखंड सरकार रसोईया की मांग पूरा करने का वादा किया था लेकिन अभी तक हमारी मांगों को अनसुना कर दिया गया। उन्होंने बताया कि सरकार प्रत्येक दिन रसोईया को मात्र ₹66 पर काम करा रही है साल का 12 महीना होता है लेकिन 10 महीना का भुगतान देती है वह भी समय पर नहीं मिलता। अभी हमारी 4 महीने की मानदेय नहीं मिली है और आर्थिक स्थिति खराब है इसके बावजूद हम काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लगातार 45 दिनों से राजभवन के समीप धरना जारी है जब तक मांग पूरा नहीं होगा तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा उन्हें बताया कि प्रमुख मांगों में स्थायीकरण न्यूनतम वेतन एवं हटाए गए सभी महिलाओं को पुनः कार्य में वापसी प्रमुख मांगे हैं। बैठक में सैकड़ों की संख्या में रसोईया संयोजिका उपस्थित रहे।