सिमडेगा महाविद्यालय में स्नातक कला विज्ञान वाणिज्य की नामांकन जारी

सिमडेगा। सिमडेगा महाविद्यालय में स्नातक कला विज्ञान और वाणिज्य (सेमेस्टर 1) और स्नातकोत्तर कला और वाणिज्य संकाय(सेमेस्टर 1) में नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन जारी है। उक्त जानकारी प्राचार्य डॉ रामकुमार प्रसाद ने देते हुए बताया कि स्नातक कला में हिंदी, भूगोल, इतिहास और राजनीति शास्त्र विषयों को छोड़कर अन्य विषयों में नामांकन हेतुआगामी 10 अक्टूबर तक चांसलर पोर्टल में पंजीयन कराया जा सकता है। जबकि विज्ञान और वाणिज्य के सभी विषयों में भी नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन जारी है। उन्होने आगे बताया कि स्नातकोत्तर कला और वाणिज्य के विषयों में भी नामांकन हेतु रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर निर्धारित है। डॉ प्रसाद ने विद्यार्थियों से अपील की है कि चांसलर पोर्टल पर निर्धारित तिथि तक नामांकन हेतु पंजीयन अवश्य करा लें। चांसलर पोर्टल अभी खुला हुआ है।

Related posts

Leave a Comment