ठेठईटांगर: प्रखण्ड के प्रमुख कार्यलय कक्ष में संयुक्त ग्राम सभा का बैठक बिरबल बड़ाइक के अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य रूप से जिला ग्राम सभा मंच सिमडेगा सह झारखंड जंगल बचाओ आंदोलन के अध्यक्ष समर्पण सूरीन, सामाजिक सलाहकार अनूप लकड़ा उपस्थित थे। समर्पण सूरीन ने कहा कि वर्तमान समय में ग्राम सभा का अवहेलना खुलेआम किया जा रहा है, ग्राम सभा से योजनाओं का चयन किया जाना है। परन्तु यह काम वर्तमान में किसी एक दो व्यक्तियों के हाथों संचालित किया जा रहा है। बस नाम मात्रा का बैठक…
Read MoreCategory: प्रशासन
बानो पुलिस ने खोया मोबाइल किया सुपुर्द
बानो: सिमडेगा पुलिस द्वारा चलाई जा रही अभियान के तहत त्वरित कार्यवाही करते हुए मोबाईल मालिक को सौंपा मोबाईल ।मिली जानकारी के अनुसार बानो पुलिस ने खोए हुए मोबाइल को बरामद कर मोबाइल मालिक को सौंप दिया।मालूम हो कि सिकोरदा निवासी महेश सिंह का मोबाइल पिछले 16 जनवरी को कहीं खो गया था ।उन्होंने मोबाइल गुम होने को लेकर बानो थाना में मोबाइल गुमशुदा की संबंधी मामला दर्ज किया था ।इसके बाद पुलिस ने पहल करते हुए मोबाइल बरामद किया तथा महेश को सौंप दिया।एएसआई शंकर बखला ने मोबाइल बरामद…
Read Moreहोली त्योहार को लेकर बोलबा थाना परिसर में हुई शान्ति समिति की बैठक
बोलबा :- होली त्योहार को लेकर बोलबा थाना परिसर में हुई शान्ति समिति की बैठक ,इस मौके पर अंचल अधिकारी बलिराम माँझी ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण तरीके से होली मनाएँ । बोलबा पुलिस नियमित रूप से वाहनों की समय समय पर वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया । किसी तरह की हुड़दंग नही होना चाहिए । होलिका दहन एवं होली का त्योहार शान्ति पूर्वक मनाने का निर्देश दिया गया । साथ ही उन्होंने कहा कि त्योहार के दिन किसी को तफलिक होने…
Read Moreखरवागढ़ा में मिले अज्ञात शव की ओड़िशा निवासी मंगल उराम के रूप में हुई पहचान
ओड़िशा पुलिस एवं बिरमित्रापुर विधायक पहुंचे जलडेगा घटनास्थल पर जलडेगा:थाना क्षेत्र के कोनमेरला खरवागढ़ा में विगत 1 मार्च को खेत में मिले शव की पहचान ओड़िशा जामबेरना निवासी मंगल उराम के रूप में की गई है। दरअसल खेत में मिले शव की खबर अखबारों एवं सोशल मीडिया में प्रकाशित की गई थी जिससे मृतक से सम्बंधित क्षेत्र में ग्रामीणों ने खबर के माध्यम से मृतक के बारे में पता लगाया वहीं शुक्रवार को ओड़िशा से राउरकेला एसएसपी एवं झिरपानी थाना के आईआईसी रविंद्र कुमार एवं बिरमित्रापुर विधायक शंकर उराम सहित…
Read Moreजंगली हाथी के द्वारा जामुड़सोया गांव में घर को किया नुकसान
बानो :प्रखंड के जामुड़सोया में जंगली हाथी ने रातनी देवी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया एवं घर में रखे अनाज को भी खा गया ।घटना बुधवार 12:00 बजे की रात्रि की है घटना के संबंध में जानकारी के अनुसार जंगली हाथी जामुड़सोया गांव पहुंच कर रतनी देवी के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया।साथ ही घर में रख अनाज को भी खा गया।हाथी ने घर में रखे बर्तन को रौंद कर बर्बाद कर दिया सुबह घटना की जानकारी होने पर मुखिया प्रीति बुढ़ ने घटनास्थल का दौरा किया क्षति पूर्ति…
Read Moreबानो देव नदी के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग हुए घायल
बानो :बानो देवनदी के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार हाटिंगहोडे निवासी लीलू चिक बड़ाईक व कोम्बाकेरा के बिनोद साहू कोलेबिरा में बीए की परीक्षा देकर घर लौट रहे थे।इधर बानो पुलिस देवनदी के पहले वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी ।तब बिनोद साहू पुलिस के डर से गाड़ी घुमा दी ।जिससे बगल में चल रहे मोटरसाइकिल चलाक को जोरदार टक्कर मार दी।जिससे दीपक साहू का दाहिना पैर टूट गया ,घटना में लीलू चिक बड़ाईक को भी चोट लगी…
Read Moreबानो में ट्रेन से गिरकर व्यक्ति हुआ घायल सदर अस्पताल रेफरबानो: बानो रेलवे स्टेशन में बुधवार को ट्रेन से गिर कर एक व्यक्ति घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के लोवासोकरा निवासी सावना प्रधान को राउरकेला जाना था।परन्तु गलती से वह झारसुगुडा हटिया मेमो पैसेंजर ट्रेन में चढ़ गया जब देखा कि ट्रेन रांची की ओर जा रही हैं तो आपा धापी में ट्रेन से उतरने लगा उतरने के क्रम में गिर पड़ा, चलती ट्रेन से दौड़ने के क्रम में गिरने से उसके माथे में गंभीर चोट लगी और घायल हो गया।इधर घायल को रेलवे पुलिस के जवानों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो इलाज के लिए पहुँचाया। डॉ जावेद ने बताया कि सिर तथा कमर में चोट लगी है।सिमडेगा रेफर कर दिया गया है। वहीं लोगों ने बताया कि सावना प्रधान की लापरवाही की वजह से आज बड़ा खतरा होने से टल गया हालांकि फिलहाल वह सदर अस्पताल सिमडेगा में इलाजरत है एवं खतरे से बाहर है।
माचिया घाट गांव पहुंचे संयुक्त अनुसूचित जाति जिला अध्यक्ष सह कांग्रेसी नेता तिलका रमन सुनी ,ग्रामीणों की समस्या
केरसई:संयुक्त अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष सह विधायक प्रतिनिधि तिलका रमन के द्वारा सुदूरवर्ती क्षेत्र पूर्वी टेसर के गाँव मचिया घाट पहुच कर अनुसूचित समुदाय के लोगो से गाँव मे बैठक करते उनकी समस्याओं को जाना । ग्रामीणों ने बिजली पानी सड़क सहित अलग-अलग प्रकार की कई सुविधाओं की कमी की जानकारी दी जिस पर उन्होंने जल्द इन सभी प्रकार की समस्याओं को सिमडेगा विधायक के समक्ष रखते हुए दूर करने का आश्वासन दिया। वहीं मौके पर उन्होंने सिमडेगा विधायक को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ग्रामीणों के बीच रखी…
Read Moreसगे भाई को जहरीले सांप ने डसा दोनों की हालत गंभीर
बानो -प्रखण्ड के ग्राम लामगढ़ में जहरीले सांप ने दो नाबालिग काटा ,दोनो भाई बेहोश हो गए।मिली जानकारी के अनुसार लामगढ़ निवासी फुलमनी जोजो अपने दोनों बेटों को खेत के छोड़ कर गर्मा धान की रोपाई कर रही थी ।इधर दोनो बच्चे खेत के किनारे खेल रहे थे तभी अमृत जोजो (12)विक्सल जोजो (15) दोनो बच्चे खेल में मशगूल थे तभी बिल से निकल कर डंस दिया । इधर उसकी माँ को कुछ देर बाद इसकी जानकारी हुई तो घर लाई।घरेलू उपचार करने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो इलाज…
Read Moreघुटबहार में बाइक से गिरकर दो लोग गंभीर रूप से घायल
ठेठइटांगर :प्रखंड के घुटबाहर पंचायत अंतर्गत लड़ाई बांध के पास अनियंत्रित होकर एक बाईक मे दो लोग ओड़िशा जाने के क्रम में बाइक से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए, ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख बिपिन पंकज मिंज को दी। वे तत्काल वहां पहुंचे एवं 108 एंबुलेंस को फोन के माध्यम से तुरंत घटना स्तर पर बुला कर सदर अस्पताल सिमडेगा भिजवाया, घायल व्यक्ति में सलगाबहार ओडिशा निवासी सुशील डांग एवं कुवारमुण्डा निवासी अनूप सुरीन दोनों अपने मामा के पास मेहमान आए थे एवं लौटने के क्रम में…
Read More