कोलेबिरा :प्रखंड कार्यालय परिसर में 12 सितंबर एवं 16 सितंबर को दो दिवसीय मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए कैंप का आयोजन किया गया है। जिसमें आज 12 सितंबर को प्रखंड सभागार में मृत लोगों के परिवार वालों के बीच मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को जानकारी के अभाव व अन्य समस्याओं के कारण मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनवा पाते थे। ग्रामीणों के इन परेशानियों को देखते हुए मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गत कैंप का आयोजन किया गया है। इस…
Read MoreReporter: SUMANT KUMAR
संकल्प यात्रा एवं मेरी माटी मेरा देश को लेकर सिमडेगा-कोलेबिरा बिधानसभा स्तरीय बैठक सम्पन्न
सिमडेगा:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी के संकल्प यात्रा एवं मेरी माटी मेरा देश के निमित्त भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा स्तरीय बैठक कोलेबिरा के नगर भवन एवं सिमडेगा विधानसभा का जिला कार्यालय में संपन्न हुई।बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाईक ने कहा कि संकल्प यात्रा को लेकर क्रमवार कार्यकर्त्ताओं को जिम्मेवारी सौप दी गयी है, सभी कार्यकर्ता अपनी अपनी जिम्मेवारी में लग जाए और ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित होकर संकल्प यात्रा को सफल बनाएं। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए संकल्प यात्रा के…
Read Moreपूर्व मंत्री एनोस एक्का के कार्यकाल में कोलेबिरा क्षेत्र में था दहशत का माहौल:विक्सल कोंगाडी
सिमडेगा: कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोगाड़ी ने पूर्व मंत्री एनोस एक्का द्वारा दिए गए बयान को लेकर पलटवार किया है उन्होंने कहा की पूर्व विधायक एनोस एक्का का बयान हास्यास्पद है। उन्होंने कहा कि मानव श्रृंखला के दौरान धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया है जो बी बुनियाद है जबकि मानव श्रृंखला और मौन प्रर्दशन किया गया वो आदिवासियों के मन मस्तिष्क को झकझोर देने वाली घटना के लिए थी, क्योंकि मणिपुर राज्य में हमारे आदिवासी मां बहनों के साथ अत्याचार और घिनौनी हरकत की गई थी उसके विरोध…
Read Moreकोलेबिरा विधायक ने विधायक मत से बने पीसीसी तथा चबूतरा का किया उद्घाटन
कोलेबिरा:कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोनगाडी अपने मद से बने पीसीसी पथ तथा चबूतरे का उद्घाटन कोलेबिरा प्रखंड के अघरमा, शिवनाथपुर में किया।बताया गया लोगों के द्वारा मांग किया गया था कि आवागमन तथा बैठकों के लिए पीसीसी पथ तथा चबूतरा का आवश्यक है इसको विधायक में तत्काल अपने मत से बनवाने कार्य किया साथी उन्होंने कहा विकास के हर छोटे बड़े कार्य के लिए हम लोग तैयार हैं प्राथमिकता के अनुसार सभी छोटे-बड़े कार्यो को किया जाएगा साथ ही सरकार के द्वारा अन्य मदो से भी विकास का कार्य किया…
Read Moreधर्म के नाम पर नफरत फैला कर राजनीति करती है राष्ट्रीय पार्टी:एनोस एक्का
सिमडेगा:राष्ट्रीय पार्टी कांग्रेस और भाजपा लोगो के बीच नफरत फैलाकर राजनीति रोटी सेक रही है। कांग्रेस और भाजपा दोनों किसी विशेष धर्म के लिए खुद को रहनुमा बताती है। झारखंड पार्टी क्षेत्र में सदभावना लाना चाहती है। सदभावना के लिए जिले में सदभावना रैली निकाली जाएगी। धर्म के नाम पर लोगों को बटने नहीं दिया जाएगा। पूर्व मंत्री सह झापा के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का सोमवार को पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। पंडरीपानी टापूडेगा में आयोजित कार्यक्रम में एनोस एक्का ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर…
Read Moreसिमडेगा भाजपा ने चलाया मेरी माटी मेरा देश अभियान,शहीद को किया नमन
सिमडेगा:भारतीय जनता पार्टी द्वारा मेरी माटी-मेरा देश* के तहत राष्ट्रीय अभियान चलाया जा रहा है।जिसके अंतर्गत भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जा कर अमृत कलश में मिट्टी संग्रह करेंगे।इसी निमित्त कोलेबिरा प्रखंड के गोबरधासा में सैनिक वीर शहिद किरण सुरीन के घर जा कर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद के पिता से अमृत कलश में मिट्टी लिया एवं उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।गौरतलब है कि मिट्टी संग्रह कर स्वयंसेवको द्वारा अमृत कलश को दिल्ली ले जाया जाएगा जहाँ *कर्तव्य पथ पर शहीदों की स्मरण में बनने वाली अमृत वाटिका* में मिट्टी को उपयोग…
Read Moreकोम्बाकेरा में चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का हुआ फाइनल मैच
कोलेबिरा:कोलेबिरा प्रखंड के अंतर्गत कोम्बाकेरा ग्राम में छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के द्वारा आयोजित चार दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अरुण साहू छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज के प्रदेश अध्यक्ष और विशिष्ट अतिथि तेली समाज जिला अध्यक्ष जगदीश साहू पहुंचे खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथियों ने मासूम क्लब मोरहाटोली और और माचो मनोहरपुर की टीम को जर्सी वितरण कर साथ ही खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और फुटबॉल को किक मारकर किया। फाइनल मैच मासूम क्लब मोहरा टोली और माचो…
Read Moreनारोडेगा जंगल में दुपट्टा से लटका मिला शव,जाँच में जुटी पुलिस
कोलेबिरा:-कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचरागढ़ अन्तर्गत नारोडेगा जंगल में दुप्पटा से लटका मिला शव। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राप्त जानकारी के अनुसार विवेक पंडा पिता मनमोहन पंडा गांव लचरागढ़ निवासी उम्र लगभग 36 है यह रात्रि लगभग 11 बजे से घर से गायब हो गया जिसके बाद पूरे परिवार सहित लचरागढ़ उसे ढूंढने में लग गए लेकिन कोई जानकारी नहीं हुई अगले सुबह नारोडेगा जंगल में दुपट्टा से लटका व्यक्ति का मिला शव ।इसकी जानकारी होते ही मामले की सूचना कोलेबिरा पुलिस को दी गई तत्पश्चात घटनास्थल पर कोलेबिरा थाना…
Read Moreशहीद थोमस पात्रिक सोरेंग इण्टर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए कोलेबिरा विधायक
सिमडेगा:कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी गुमला जिला के बसिया प्रखण्ड अन्तर्गत तुरबुंगा आर सी उच्च विद्यालय में आयोजित शहीद थोमस पात्रिक सोरेंग इण्टर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए।ये विद्यालय गुमला एवं सिमडेगा जिला के सीमा पर अवस्थित है।इस स्कूल में अधिकांश छात्र छात्राएं कोलेबिरा विधानसभा क्षेत्र से शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। उक्त टूर्नामेंट में आज फाइनल मुकाबला सिमडेगा जिला एवं गुमला जिला के अल्पसंख्यक विद्यालय के बीच हुआ जो संत पात्रिक उच्च विद्यालय गुमला एवं बरवे उच्च विद्यालय चैनपुर के…
Read Moreराष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर नेहरू युवा केंद्र कोलेबिरा द्वारा हुआ फुटबॉल प्रतियोगिता
कोलेबिरा:नेहरू युवा केंद्र सिमडेगा द्वारा मेजर ध्यानचंद्र जन्म दिवस राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कोलेबिरा प्रखंड स्टेडियम में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक सौरभ बड़ाईक के नेतृत्व में किया गया। जिसमें चार टीमों ने भाग लिया भगवान बिरसा मुंडा क्लब चटक टोली, भगत सिंह क्लब गोवरधंसा, चंद्रशेखर आजाद क्लब शाहपुर और मंगल पांडे क्लब गोंदल टोली ने भाग लिया। सर्वप्रथम कार्यक्रम में कोलेबिरा प्रखण्ड प्रमुख दुतामी हेमरोम के द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित किया…
Read More