पानी की समस्या को लेकर बीरु गांव के ग्रामीणों से मिले भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा 

सिमडेगा : भाजपा नेता श्रद्धानंद बेसरा मंगलवार को भाजपा बीरु मंडल अध्यक्ष धनश्याम सिंह के साथ में क्षेत्र किया। भ्रमण के दौरान  जोकबहार पंचायत के  डोंगापानी, पुरनाडीह , बाजार टोली, के ग्रामीणों से मुलाकात किए एवं उनकी समस्याओं से रूबरू हुए। भ्रमण के दौरान डोंगा पानी, पुरनाडीह , बाजार टोली, के ग्रामीणों ने श्री बेसरा को बताया कि काफी दिनों से हमारे गांव का चापाकल और जल मीनार खराब होने से पानी की समस्या हो रही है। ड़ाड़ी,चुंआ से पानी लाकर गृहस्थ जीवन बसर कर रहे हैं। ग्रामीणों ने बताया…

Read More

सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बड़ाईक के द्वारा ठंड को देखते हुए बुजुर्गों के बीच बांटा गया टोपी

ठेठईटांगर:प्रखंड सांसद प्रतिनिधि नरेंद्र बडा़ईक  के द्वारा बढती ठंड का प्रकोप को देखते हुए शाम 5:00 बजे ठेठईटांगर मुख्यालय चौक के पास ठंड से बचने के लिए वृद्धों, बुजुर्गों,गरीब असहाय, मजदूर के बीच टोपी का वितरण किया। मौके पर उन्होंने सभी बुजुर्गों को ठंड से बचने की सलाह दी और कहा कि ठंड काफी बढ़ गया है, ऐसे में अपने आप को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है ताकि ठंड से किसी प्रकार की कोई भी परेशानी उत्पन्न न हो। गौरतलब हो इससे पूर्व उनके द्वारा चौक चौराहों पर अलाव की…

Read More

हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम के तहत हुआ शिविर पूर्व विधायक रही मौजूद

पाकरटांड :हमारा संकल्प विकसित भारत कार्यक्रम मंगलवार  को सिकरीयाडांड पंचायत में रखी गई ।जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक विमला प्रधान ,सांसद प्रतिनिधि दीप नारायण दास  ,प्रखंड अध्यक्ष मनिंदर बिंझिया ,युवा भाजपा जिला अध्यक्ष अजय सिंह, मीडिया प्रभारी सह ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष सीताराम प्रसाद  उपस्थिति हुई। मुखिया के स्वागत भाषण के बाद मेरी कहानी मेरी जुबानी के तहत सभी लाभार्थी पारी- पारी से प्रधानमंत्री जके जन कल्याण योजनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा किये। सांसद प्रतिनिधि ने अपने संबोधन में कहे की केंद्र सरकार के सभी योजनाओं को सभी…

Read More

दुर्गापुर में आयोजित ताइक्वांडो चैंपियनशिप में सिमडेगा के खिलाड़ियों ने जीते 21 पदक

सिमडेगा: 29 एवं 30 दिसम्बर 2023 दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता दुर्गापुर बंगाल के ओडीसी क्लब चाँदीदास पूजा ग्राउंण्ड कैम्पस में स्टीयर फाउंडेशन पश्चिम बंगाल की ओर से आयोजित किया गया था। इस खेल प्रतियोगिता में सिमडेगा जिले के 21 खिलाङी भाग लिए थे। ये खिलाङी झारखंङ सरकार के द्वारा महत्वाकांक्षी योजना नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आत्मरक्षा एवं रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा जैसे योजना के तहत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राएं जो बेहतर कर रहे हैं को चुनकर प्रतियोगिता हेतु चयन किया गया था। और खिलाङियों के द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए…

Read More

नववर्ष के मौके पर जिले के विभिन्न गिरजाघर में धार्मिक अनुष्ठान

सिमडेगा:नववर्ष के मौके पर जिले के विभिन्न गिरजाघर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ। संत अन्‍ना महागिरजाघर में सोमवार को नव वर्ष के मौके पर विशेष मिस्‍सा पूजा का आयोजन हुआ। मिस्‍सा पूजा विजी फा इग्‍नासियुस टेटे की अगुवाई में संपन्‍न हुआ। जहां उनका सहयोग कई पुरोहितों ने किया। मौके पर नव वर्ष में कृपाओं के लिए ईश्‍वर से प्रार्थना की गई। धर्मविधि समापन के बाद लोगों ने एक दुसरे को नववर्ष का बधाई देते हुए वर्ष में उज्जवल भविष्‍य का कामना किया। कार्यक्रम में सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा एवं…

Read More

हाथी से मृत व्यक्ति को वन विभाग ने दिया सहायता राशि

जलडेगा:रविवार रात हाथी द्वारा कुचल कर मारे गए ओड़गा ढेलसेरा जुनुमटोली निवासी मृत विरसेन जोजो के घर अहले सुबह बानो वन प्रक्षेत्र के वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार एवं पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। वन विभाग के द्वारा तत्काल मृतक के परिजनों को दस हजार रूपये सहायता के तौर पर दिया गया। इस दौरान वन क्षेत्र पदाधिकारी अभय कुमार ने कहा की मृतक के परिजनों को कागजी प्रक्रिया के पश्चात मुवावजा के तौर पर चार लाख रूपये दिए जायेंगे। वहीं ओड़गा ओपी प्रभारी पंकज कुमार ने आवश्यक कागजी करवाई करने…

Read More

विधायक भूषण बाड़ा ने पर्यटक स्‍थल बसतपुर में किया नव वर्ष का स्‍वागत

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा अपने परिवार के साथ नव वर्ष का स्‍वागत पर्यटक स्‍थल बसतपुर में किया। मौके पर विधायक नव यहां वनभोज का भी लुत्‍फ उठाया। साथ ही वहीं पहुंचे लोगों को नव वर्ष की बधाई दी। उन्‍होंने जिले में शांति और जिले के चहुंमुखी विकास के लिए कृत संकल्प रहने की बात कहीं। उन्‍होंने कहा कि नव वर्ष के अवसर पर जिले में अमन व शांति हो इसके लिए वे भगवान से प्रार्थना करेगें। उन्‍होंने लोगों से अपनी सभी बुराईयों को छोड नव वर्ष में अच्‍छाईयों को अपनाते हुए…

Read More

नव वर्ष के मौके पर पर्यटन स्थल के केलाघाघ डैम में उमड़ी सैलानियों की भीड़

नव वर्ष के मौके पर पर्यटन स्थल के केलाघाघ डैम में उमड़ी सैलानियों की भीड़ सिमडेगा : नववर्ष के स्वागत के लिए शहर से महज 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पर्यटक स्थल केलाघाघ डैम में पर्यटकों व सैलानियों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रकृति के अनुपम सौंदर्य को अपने अंदर समेटे हुए केलाघाघ डैम के मनमोहक दृश्य को देखकर लोग खूब रोमांचित हुए। डैम परिसर में दिन भर मेला सा नजारा लगा रहा। पर्यटकों ने डैम परिसर में मनचाहे स्थल का चयन कर परिवार व दोस्तों के साथ भोजन आदि…

Read More

नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

ठेठईटांगर:ठेठईटांगर थाना के पुलिस ने नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि कुसुमबेड़ा गांव निवासी अमरदीप केरकेट्टा नामक युवक के द्वारा अपने गांव के शादी समारोह में गांव के ही 15 वर्षीय नाबालिक किशोरी के साथ जबरन डरा धमका कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया इधर पीड़िता द्वारा मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी ,जिसके बाद परिजनों के द्वारा थाना में जाकर इसकी लिखित शिकायत की पुलिस द्वारा तत्काल…

Read More

चेचिस ट्रक के धक्के से तीन लोग घायल, एक को किया गया सिमडेगा रेफर

कुरडेग :थाना क्षेत्र के जेरवा घाटी के निकट सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल हो गये।जानकारी के अनुसार एडवीन बेक उम्र 30 वर्ष अपने भाई बिनीत बेक उम्र 20 वर्ष एवं अमन टोप्पो उम्र 18 वर्ष तीनों खालीजोर निवासी बाइक से  कुटमाकच्छार की ओर जा रहे थे,पीछे से आ रही चेचिस वाहन के धक्का लगने से सड़क किनारे गिरे। बाइक पर सवार तीनों युवकों को चोट लगी है।बाइक चला रहे एडवीन बेक को सिर पर गंभीर चोट लगी है।पुलिस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहाँ डॉ पीके…

Read More