सिमडेगा: सिमडेगा सदर प्रखंड अंतर्गत सेवई पंचायत की मुखिया सावित्री देवी के द्वारा पूर्व प्रखंड प्रमुख सहित कुल 5 लोगों के ऊपर मारपीट एवं घर में रखे पैसा एवं सोना चोरी करने का आरोप लगाकर सिमडेगा थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की थी और इस मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। इधर मामले में पूर्व प्रखंड प्रमुख तिमूतियुस खाखा के द्वारा कहा गया कि घटना के दिन घटनास्थल पर नही गए थे। एक साजिश की भावना के तहत उसे फंसाने एवं उनकी छवि धूमिल करने का कार्य किया जा रहा है उन्होंने कहा कि मुखिया के पति शंकर माली पूर्व में ही गांव की एक महिला के साथ यौन शोषण के मामले में सिमडेगा थाना में मामला चल रहा है। और इस मामले में पीड़िता के साथ सहयोग के लिए हम खड़े थे और इसी के वह द्वेष के भावना के साथ छवि को खराब करने के लिए इस प्रकार के षड्यंत्र रच रहा है। वही इधर सावित्री देवी मुखिया द्वारा प्रमोद बाड़ा के ऊपर भी हथियार लेकर लूटपाट करने का आरोप लगाया था तो इस मामले में उसकी पत्नी शशि बाड़ा ने सिमडेगा थाना में आवेदन देकर बताया है कि उसका पति उसका भांजा प्रवीण डुंगडुंग के कहने पर पूर्व मुखिया शंकर महली एवं उनकी पत्नी सावित्री देवी के घर अपना पूर्व का बकाया पैसा ₹4500 पंचायत चुनाव की वसूली करने गए थे और इसी बीच उनकी पत्नी और शंकर माली का पुत्र तलवार लेकर मारने निकला घर आमने-सामने था सावित्री देवी गंदी गाली देने लगी। इसके अलावा शशि बाड़ा ने बताया कि प्रमोद बड़ा उनके पति को समझा-बुझाकर वहां से ले गई लेकिन शंकर माली की पत्नी तुम लोगों को फंसाऊंगी यह कहते हुए सिमडेगा थाना में आवेदन दे दिया ।उन्होंने कहा पंचायत की मुखिया सावित्री देवी ने गाली गलौज दिया और जान से मारने की धमकी दी है। इधर दोनों पक्षों में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रवि प्रकाश ने कहा है कि मामले को छानबीन की जा रही है उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में 3 युवकों को ब्राउन शुगर के साथ दबोचा
सिसई: सिसई प्रखंड के पुसो थाना की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी... -
सड़क नहीं तो इलाज नहीं!खाट पर लादकर ले जाया गया लकवाग्रस्त महिला को अस्पताल
सरकार हर गांव को सड़क मुहैया करा रही पर, विभाग की लापरवाही के कारण लोटा कोना...
