चैनपुर ग्रामीणों की सड़क निर्माण की मांग पर उभरी नाराजगी

वर्षों से सड़क की मांग को लेकर परेशान ग्रामीणों को अब खुशी नहीं:– जिप सदस्य मेरी लकड़ा

चैनपुर:– चैनपुर प्रखंड के केडेग गाँव से सीरा सीता धाम तक 5 किलोमीटर सड़क का निर्माण हाल ही में आरईओ विभाग द्वारा किया गया था, लेकिन निर्माण के मात्र 15 दिन बाद ही सड़क उखड़ने लगी है। ग्रामीणों ने इस घटिया काम के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है।ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण की मांग को लेकर उन्होंने वर्षों तक संघर्ष किया, और अब जब निर्माण हुआ, तो यह भ्रष्टाचार का शिकार हो गया है। कुमुद टोप्पो, प्रताप तिर्की, संतोष कुजुर, रोनिल कुजुर, और अन्य ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार है जब उनके गाँव में सड़क का निर्माण हुआ है, लेकिन गुणवत्ता इतनी खराब है कि सड़क पैदल चलने से भी खराब हो रही है।ग्रामीणों ने जिप सदस्य मेरी लकड़ा को बुलाकर घटिया सड़क निर्माण के बारे में अवगत कराया। उनकी नाराजगी को देखकर जिप सदस्य ने कहा कि वर्षों से सड़क की मांग को लेकर परेशान ग्रामीणों को अब खुशी नहीं है क्योंकि सड़क निर्माण कार्य बेहद घटिया तरीके से कराया गया है।उन्हें विभाग से मांग है कि सड़क का गुणवत्तापूर्ण निर्माण किया जाए, अन्यथा वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे। मेरी लकड़ा ने कहा कि इस मामले में विभागीय इंजीनियरों की लापरवाही के कारण आम ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत के चलते पैसे का बंदरबांट किया गया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।ग्रामीणों ने स्पष्ट किया है कि यदि स्थिति में सुधार नहीं हुआ, तो वे बड़े आंदोलन की योजना बनाएंगे।

भरनो में 1 करोड़ 12लाख रुपए 188 ग्रामीणों से जमा करवा कर फरार होने के विरुद्ध कराया प्राथमिकी दर्ज।

महादेव चैगरी गांव निवासी राजकुमार मल्ली ने वेलफेयर बिल्डिंग एवं ईस्टेटस लिमिटेड कंपनी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

भरनो:- भरनो थाना क्षेत्र अंतर्गत महादेव चैगरी गांव निवासी वेलफेयर बिल्डिंग एवं ईस्टेटस लिमिटेड कंपनी के अभिकर्ता राजकुमार माली ने गरीबो का खून पसीने की गाढ़ी कमाई की जमा राशि हड़पने वाली कम्पनी वेलफेयर बिल्डिंग एवं ईस्टेटस प्रइवेट लिमिटेड कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. विजय मल्ला,कम्पनी के अधिकारी विन्जामुरी संध्या वल्ली,अरुणा कुमारी माल्ला, सतबरवा नीवासी बलराम पाठक,हीनू रांची निवासी नवनीत पांडे,डुरंडा पारसटोली निवासी अशरफ करीम,बेड़ो केनाविठा निवासी एहसान अंसारी,घाघरा टोंकाटोली निवासी नरेंद्र यादव के खिलाफ कोर्ट परिवाद के आधार पर भरनो थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई है।थाने में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार उक्त कम्पनी में 188 लोगों द्वारा अपनी मेहनत और खून पसीने की गाढ़ी कमाई ग्रामीण इलाके के भोले भाले लोगों ने कंपनी द्वारा अधिक मुनाफा का लालच देकर उन लोगों से 1 करोड़ 12 लाख रुपए जमा करवाया ये ग्राहक कोई मंथली,क्वाटरली और इयरली अभिकर्ता राजकुमार मल्ली के माध्यम से उक्त कम्पनी में पैसा जमा किये थे।जब पैसा जमा करने की अवधि समाप्त हो गई और ग्राहकों का पैसा भुगतान करने का समय आया तो कंपनी अपना बेड़ो,गुमला और चैनपुर का ब्रांच बन्द कर रफ्फूचक्कर हो गया।और जमाकर्ता ग्रामीण अभिकर्ता से अपनी पैसे की मांग करने लगे। इधर आवेदक राजकुमार मल्ली ने बताया कि कंपनी द्वारा मेरा तीन साल का कमिसन जो 10 लाख बीस हजार बनता है उसे भी कंपनी देने से इनकार कर दिया।जब कंपनी से ग्राहको को मैचूरिटी का पैसा नही मिला तो कंपनी के एजेंट राजकुमार मल्ली से बात किया।उसने बताया कंपनी ग्रामीणों की जमा पैसा देने से टाल मटोल कर रहा है।समय पर पैसा नही मिलते देख कई ग्राहक कंपनी के मुख्य कार्यालय विशाखापटनम पहुंच कर जहां कम्पनी के अधिकारी रहते हैं उन्हें खरी खोटी सुनाते हुए अपने बाउंसरों से धक्के मारकर बाहर का रास्ता दिखाया और कहा आइन्दे यहां आने की जुर्रत मत करना।और कहा हमारे ऊपर एक सौ केश है,एक और केश हो जाएगा तो एक सौ एक हो जाएगा।थक हारकर ग्राहकों को न्याय दिलाने के लिये अभिकर्ता राजकुमार मल्ली द्वारा गुमला कोर्ट में मामला दर्ज करवाया।इधर कोर्ट परिवाद के आधार पर थाना प्रभारी कंचन प्रजापति द्वारा भरनो थाने में प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले को लेकर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

कुरडेग कदमटोली मंदिर में प्राचीन प्रतिमा की हुई चोरी जाँच में जुटी कुरडेग पुलिस 

कुरडेग : थाना क्षेत्र के कदमटोली स्थित दुर्गा मंदिर में अष्ट धातु से बना माता दुर्गा की प्रतिमा की चोरी अज्ञात चोरों के द्वारा कर ली गई है।चोरी की घटना बुधवार की रात की है।बताया गया कि मंदिर के पुजारी प्रदीप सारंगी रोज की तरह शाम को पूजा करके दरवाजा में ताला लगाकर अपने घर चले गये।देर रात अज्ञात चोरों के द्वारा दरवाजा  में लगा ताला को तोड़कर भीतर घुसे तथा मूर्ति के के पास लगा स्टील ग्रील के ताला को भी तोड़कर खटोला सहित मूर्ति को ले गये।चोरी की घटना की जानकारी सुबह तब मिली,जब एक युवती ने मंदिर  में फूल पहूंचाने साढ़े पांच  बजे  आयी थी ।युवती ने मंदिर का दरवाजा खुला देखकर गांववाले को जानकारी दी।गांववाले तुरन्त सूचना पुलिस को दिये।सूचना मिलते ही थाना प्रभारी  बिनायक कुमार पाण्डेय,पुलिस इंस्पेक्टर,सीओ  किरण डांग बीडीओ  ठाकुर गौरी शंकर शर्मा घटना स्थल पर पहूंचे।पुलिस जांच में जुट गई।ज्ञात हो कि इसी मंदिर में उसी मूर्ति की चोरी छः साल पहले भी हुई थी।हालांकि चोरी के एक माह के भीतर एक किमी की दूरी पर खालीजोरा नदी से मूर्ति को बरामद किया गया था।लेकिन तब पूलिस चोर को पकड़ने में नाकाम थी। इधर सूचना मिलते ही सांसद प्रतिनिधि सुशील श्रीवास्तव और भाजपा नेता  श्रद्धानन्द बेसरा कदमटोली मंदिर  पहुँच कर घटना की जानकारी ली और नराजगी जताते हुए कहा कि  पुलिस प्रशासन अविलम्ब मूर्ति को बराबद करे एवं ऐसे घृणित कार्य करने वाले आसामाजिक तत्वों को गिरफ्तार करे।पिछले बार की घटना में चोर को नहीं पकड़ पाने के पुलिस की नाकामी की वजह से आज चोरों का हौसला बढ़ा और ऐसे कार्य को अंजाम दिया।चोरी की घटना को लेकर लोगों में भी गुस्सा है।मौके पर डीएसपी अवधेश कुमार यादव एवं एसडीएम सुमन्त तिर्की  ने पहूंचकर जायजा लिया।वहीं फोरेंसिंक टीम एवं खोजी कुत्ता को भी लगाया गया है।थाना प्रभारी विनायक कुमार पाण्डेय ने कहा की अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा ।

अवैध पत्थर लदा हुआ ट्रैक्टर को खनन विभाग ने किया जप्त

कोलेबिरा :खनन विभाग सिमडेगा के द्वारा अवैध पत्थर के उत्खनन और परिवहन के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।अभियान के दौरान कोलेबिरा थाना क्षेत्र के  अघरमा पंचायत  के  टांगरटोली गांव के समीप  एक ट्रैक्टर पर लदा लगभग 100 घनफीट पत्थर बोल्डर को पकड़ा गया।पत्थर खनिज को अवैध रूप से बिना परिवहन चालान के दूसरी जगह भेजा जा रहा था।खनन पदाधिकारी महेंद्र  प्रसाद ने बताया गया कि सूचना मिली थी टांगरटोली गांव के आसपास अवैध पत्थर उत्खनन हो रही है।सूचना के आलोक में खनन विभाग की टीम जैसे ही टाँगरटोली गांव के पास पहुंची, ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर भाग गया।आसपास के ग्रामीणों से पता करने पर उन्होंने बताने से इनकार किया वही ट्रैक्टर में नंबर प्लेट लगा हुआ नही था।  ट्रैक्टर को जप्त करते हुए थाने लाकर थाना को सुपुर्द  करते हुए  अवैध खनन का मामला दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दी गई है। इधर समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हो सका था मौके पर खनन निरीक्षक विश्वनाथ उरांव मौजूद थे।

लचरागढ़ में बनेगा पुलिस टीओपी,निरीक्षण के लिए पहुंचे एसपी सिमडेगा

कोलेबीरा: थाना क्षेत्र के लचरागढ़ में टीओपी बनना है जिसको लेकर एसपी सिमडेगा सौरभ ने लचरागढ़ में निरीक्षण किया ।मौके पर एसपी सौरभ ने बताया कि कोलेबिरा थाना क्षेत्र के लचरागढ़ व्यापारिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है ।इसलिए हम चाह रहे हैं की लचरागढ़ मार्केट में एक टीओपी स्थापित हो, जिससे कि इस क्षेत्र में और सुरक्षा हम लोग बढ़ा सकें ।इसी को लेकर हजारीबेड़ा पुलिस कैंप,लचरागढ़ पुलिस पिकेट सहित क्षेत्र का निरीक्षण किया है एवं हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि जल्द से जल्द  जो सरकारी भवन यहां पहले से उपलब्ध है उसका एनओसी प्राप्त करके टीओपी प्रारंभ करें और भविष्य में यहां पर जो  अन्य कार्य है वो किया जाएगा। गौरतलब हो लचरागढ़ से कोलेबिरा थाना क्षेत्र की दूरी लगभग 20 किलोमीटर है छोटी-मोटी घटनाओं और आपसी घरेलू विवादों में भी आम पब्लिक को 20 किलोमीटर की दूरी तय करके कोलेबिरा थाना जाना पड़ता है, साथ ही लचरागढ़ थाना क्षेत्र का व्यापारिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण स्थान है। यहां बड़ी बाजार लगती हैं इसमें दूर दराज से लोग घरेलू जरूरतों की सामग्री लेने के लिए आते हैं,लचरागढ़ में सभी प्रकार के व्यापारिक प्रतिष्ठान हैं ,साथ ही लचरागढ़ कोलेबिरा थाना,बानो थाना और जलडेगा थाना क्षेत्र का केंद्र बिंदु है,अपराध नियंत्रण को कायम करने हेतु और विधि व्यवस्था के संधारण में आसानी हो इसी को ध्यान में रखते हुए लचरागढ़ में टीओपी बनाया जा रहा है ।

छापेमारी : बिजली चोरी के आरोप में चार उपभोक्ताओं पर प्राथमिकी दर्ज, 53 हजार 652 रुपए का लगा जुर्माना

बिजली चोरी रोकने के उद्देश्य से बिजली विभाग द्वारा जलडेगा थाना क्षेत्र के जलडेगा प्रखंड मुख्यालय के पास बिजली विभाग के सहायक अभियंता रामानंद पासवान के नेतृत्व में चलाए गए अभियान में अवैध तरीके से बिजली चोरी करते पकड़ गए चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। बिजली विभाग की टीम ने जलडेगा प्रखंड मुख्यालय के पास में अवैध रूप से बिजली चोरी करने वाले चार उपभोक्ताओं के विरुद्ध कनीय अभियंता अरुण तिग्गा के लिखित आवेदन पर जलडेगा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है। विभाग के अभियंता ने चारो लोगों पर बिजली चोरी को लेकर प्रति उपभोक्ता को 13,413 रुपए के नुकसान के साथ राजस्व की चोरी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। बिजली विभाग के अभियंता ने कहा है कि चारो लोग अवैध रूप से बायपास के माध्यम से बिजली की चोरी कर रहे थे, जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हुआ। इधर जलडेगा थाना द्वारा दंड प्रक्रिया संहिता के तहत धारा 154 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुट गई है। दूसरी ओर जलडेगा प्रखंड के गांवों में बिजली चोरी के खिलाफ विभागीय स्तर से अभियान चलाने से अवैध रूप से बिजली जलाने वालों में हड़कंप मचा है।

ग्रामीणों की शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि ने सड़क का का कार्य रोका

केरसई: केरसई प्रखंड के नगड़ाटोली से कसडेगा भाया गट्टीकच्चार बिहाबाइल टंगरटोली जेन्जराकानी तक करोड़ो की लागत से बनने वाले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में अनियमितता एवं रैयतों के ज़मीन खोदने की ग्रामीणों के शिकायत पर सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने पहुंचकर ग्रामीणों के संग कार्य पर रोक लगाया।ग्रामीणों ने शिकायत किया कि सड़क का फ्लैंक भरने के लिए कंपनी सड़क के किनारे ही राज्यों के खेत को 5 से 6 फीट गड्ढा खोद कर छोड़ दे रहा है जिससे मिट्टी तो नीचे धसेगा ही साथ ही किसानों का खेती योग्य जमीन भी बर्बाद हो रहा है।मौके पर सांसद प्रतिनिधि रवि गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना प्रधानमंत्री जी की एक महत्वाकांक्षी योजना है साथ ही ग्रामीणों की मांग पर माननीय केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के अनुशंसा से सड़क का कार्य हुवा है, इसमें किसी भी तरह की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी कार्यरत एजेंसी द्वारा कल्वर्ट में भी पुराना कल्वर्ट का तोड़ा हुवा पत्थर उपयोग में लाया जा रहा है होमपाइप के नीचे ढलाई भी नही की जा रही है मिट्टी के भर कर लीपापोती की जा रही है साथ ही दूसरे प्रदेशो से मजदूर ला कर रात 8 बजे तक कार्य कराया जा रहा है स्थानीय मजदूरों को इसलिए दूर किया जा रहा है कि कार्य में अनियमितता करने पर भी कोई जान नही पाए।पूरे मामले को जिला प्रशासन एवं  केंद्रीय मंत्री के पास रखी जाएगी।मौके पर भाजपा मंडल महामंत्री बुलेश्वर प्रसाद ,आलोक निरंजन साहू, जगदीश सड़ंगी पीतांबर होता रोशन टेटे आश्रिता कुल्लू संजय इंदवार ,लखन इंदवार ,पीटर डुंगडुंग ,संजय केरकेट्टा ,प्रदीप नायक, आचार्य स्वामी अवधूत रामु खड़िया मौजूद थे।

खबर का असर…  मात्र एक ही दिन में बन गया तीन साल से अधूरा पड़ा पुलिया

जलडेगा: प्रखंड के परबा पंचायत अंतर्गत ढेंगुरपानी स्वास्थ्य उपकेंद्र से पपरापानी को जोड़ने वाली कच्ची सड़क के बीच वर्ष 2020 में पुलिया का निर्माण कराया था। लेकिन अधिकारियों की मिलिभत के कारण तीन वर्ष बाद भी ठेकेदार ने पुल निर्माण का कार्य पूरा नही किया गया था । इस मामले में सिमडेगा समाचार ने इस खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया जिसके बाद उपायुक्त सिमडेगा इस मामले को संज्ञान लिया और संबंधित विभाग को इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए

 इसके बाद विभाग द्वारा महज एक ही दिन के अंदर वहां पर मिट्टी भरवाने का काम किया। गौरतलब हो गलत जगह में पुल निर्माण करने और मिट्टी नही भरने से मरीजों को स्वास्थ्य उप केंद्र तक पहुंचना मुश्किल हो जा रहा था। उक्त रोड में एक मोटरसाइकिल भी बहुत मुश्किल से पार हो रही थी। जमीन मालिक जलराम प्रधान के द्वारा ठेकेदार को कई बार मिट्टी भरने के लिए कहा गया लेकिन किसी ने भी उक्त पुलिया की ओर ध्यान नहीं दिया। इधर खबर छापने के दूसरे ही दिन ठेकेदार ने रात 8 बजे तक पुल निर्माण का कार्य पूर्ण कर दिया।

पुलिस के कार्यों का डिजिटाईजेशन एवं तकनीकी का समावेश हेतु एसपी ने की बैठक

सिमडेगा:एसपी कार्यालय के सभागार में एसपी सिमडेगा की अध्यक्षता में, पुलिस के कार्यों का डिजिटाईजेशन एवं तकनीकी का समावेश करने के लिए, एनआईटी जमशेदपुर संस्थान से आये टेकनिकल टीम के साथ बैठक किया गया। जिनके द्वारा पुलिस आधुनिकीकरण के तहत् एप्लीकेशन विकसित करने का काम किया जाएगा। बैठक में पुलिस के सभी कार्यों को ऑनलाईन प्लेटफार्म पर लाने पर चर्चा किया गया, तथा पुलिस से संबंधित जितने भी ऑनलाईन एप्लीकेशन अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर  संचालित हैं, उन्हे एक एप्लीकेशन विकसित कर,  एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।आने वाले समय में पुलिस के कार्यों को ऑनलाईन रूप से संचालित करने का प्रयास किया जाएगा, जिससे पुलिस को अपने कार्यों को और भी सरल और पारदर्शी रूप से करने में सहायता मिल सकेगा। इनमें से कुछ एप्लीकेशन का प्रयोग आमलोग भी अपने सुविधा के लिए कर सकेंगे।उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक सिमडेगा, एनआईटी जमशेदपुर से आये टीम से असिस्टेंट प्रोफेसर कौशलेन्द्र कुमार सिंह,  डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग एनआईटी जमशेदपुर से आये अन्य तीन छात्र, एवं पुलिस पदाधिकरी उपस्थित थे।

टकबहाल गाँव अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापामारी

बोलबा:-बोलबा प्रखंड के टकबहाल गांव में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ ग्रामीण महिलाएं एवं पुलिस ने  किया छापामारी भारी मात्रा में महुआ जावा  किया गया नष्ट । इस मौके पर बताया गया कि बोलबा प्रखंड के तटकबहाल गांव में कुछ ग्रामीणों ने खुलेआम महुआ शराब का निर्माण एवं बिक्री करते थे । इससे गांव के युवक एवं स्कूली बच्चे शराब पीना शुरू कर दिया था । स्कूली बच्चों को धीरे धीरे शराब पीने की आदत बनता जा रहा था ।  ग्रामीण महिलाओं ने कई बार शराब बनाने या बेचने वालों को मना किया था  परंतु शराब बेचने वालों ने किसी की एक न सुनी।अंत में ग्रामीण महिलाओं ने बोलंबा पुलिस से अवैध शराब बिक्री के खिलाफ छापामारी में सहयोग करने की अपील किया ।  ग्रामीण महिलाएं या पुलिस के द्वारा गांव के विभिन्न बस्ती में छापामारी किया गया जिसमें भारी मात्रा में महुआ जावा नष्ट किया गया

Translate »
error: Content is protected !!