बानो के बीरता जलडेगा में ईद मेला का भव्य आयोजन, नागपुरी गीत-संगीत ने मोहा मन

बानो। प्रखंड क्षेत्र के बीरता जलडेगा में पारंपरिक उत्साह के साथ ईद मेला का आयोजन किया गया। मेला समिति की ओर से नागपुरी गीत-संगीत और लोकनृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कार्यक्रम का उद्घाटन भाजपा प्रखंड महामंत्री सह मेला समिति अध्यक्ष फिरू बड़ाईक, संरक्षक सन्तु सिंह तथा कोषाध्यक्ष कृष्णा सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। उद्घाटन समारोह में फिरू बड़ाईक ने कहा कि “गाँव की परंपरा और संस्कृति को बचाए रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। युवा पीढ़ी को आगे आकर अपनी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखना चाहिए। मेला-जत्रा गाँव में मनोरंजन और सामाजिक एकता का माध्यम है।मेला का शुभारंभ मशहूर युवा गायक रूपेश बड़ाईक ने माता वंदना से किया। इसके बाद दिनभर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नागपुरी और लोकगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झुमाया। कार्यक्रम में जदुरा नाच और नागपुरी नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति ने पूरे माहौल को उत्सवमय बना दिया।ग्रामीणों ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से गांव की संस्कृति जीवंत रहती है और लोगों को आपसी मेलजोल का अवसर मिलता है।

Related posts

Leave a Comment