सिमडेगा इस्लामपुर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत एक घायल

सिमडेगा:- सिमडेगा शहरी क्षेत्र के इस्लामपुर के समीप बुधवार देर रात मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें एक की मौत हो गई।वही सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए राजधानी रांची भेजा गया। जबकि दूसरा की इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई ।मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत पिथरा सरईटोली निवासी प्रभात कुल्लू के रूप में हुईं। जबकि घायल का सिमडेगा शहरी क्षेत्र के सुंदरपुर रुंगटुटोली उज्जवल के रूप में हुई। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दोनों युवक नशे में थे और अपने मोटरसाइकिल से ठेठईटांगर की ओर जा रहे थे इसी दौरान तीव्र गति में आकर इस्लामपुर के पास सड़क किनारे एक पेड़ को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार की घटनास्थल पर ही दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इधर स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जाना एक की मौत हो गई जबकि दूसरा को रेफर किया गया। इधर पुलिस शव को कब्जे में लेने के पश्चात पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।

Related posts

Leave a Comment