बानो:- बानो में टेंपो पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई घटना देर रात की है बानो घटना के सम्बन्ध मे मिली जानकारी के मुताबीक बाहलेन मिंज नामक व्यक्ति बानो रेलवे के समीप अपनी चाय की दुकान बंद कर ऑटो में अपनी बहन सुषमा मिंज केसाथ अपने घर जा था ।तभी दुर्गा पहाड़ी मन्दिर के समीप ऑटो के ब्रेक फेल हो गया और ऑटो सड़क के किनारे नाली मे पलट गई। घायल बाहलेन को इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बानो लाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इधर घटना की जानकारी मिलने पर बानो थाना पुलिस अस्पताल पहुचकर शव को कब्जे में कर कानूनी कार्यवाही शुरू की। इधर गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया गया।
