बानो :बानो की नन्ही सुमेरा परवीन पूरे शिद्दत के साथ रोजा रख रही है।अब रमजान का महीना का अंतिम सप्ताह आने वाला है बानो की नन्ही सुमेरा परवीन पिछले दो साल से रोजा रख रही है।आठ वर्षीया सुमेरा परवीन बड़ी शिद्दत के साथ रोजा के नियमो को पालन कर रही है।सुमेरा परवीन हाजी मो ०अंजुम की पोती है। परिवार के साथ सब उत्साह के साथ रखे हुए हैं। अप्रैल माह की बेहद गर्मी से लोग परेशान हैं ऐसे में सुमेरा परवीन किसी तरह के दिक्कत के बिना रोजा रखे हुए हैं।मासूम सुमेरा ने बताई कि घर मे सब रोजा रख रहे हैं तो हम क्यों रखें? और इस साल भी पूरे जज्बे के साथ रोजा रखी है।सच्चे दिल से चाह लेने से सब कुछआसान हो जाता है।
