जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में अगर कहा जाए तो प्रखंड क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की घोर कमी है जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सामुदायिक अस्पताल में सोमवार को कोई डॉक्टर मौजूद नही थे। सड़क हादसे में घायल को इलाज के लिए लाया गया था लेकिन चिकित्सक नहीं होने की वजह से उसे सिमडेगा ले जाया गया जिसे प्राथमिक इलाज नहीं मिल पाई वही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी दिलीप किशोर बेहरा को फोन न 8969196766 पर सम्पर्क किया गया तो उनका मोबाइल आउट ऑफ नेटवर्क बताया गया लोगों ने बताया कि बोलबा अस्पताल भगवान भरोसे चल रहा है। ग्रामीणों में बेहतर चिकित्सा सुविधा बोलबा में बहाल की मांग की है।
