कुरडेग :थाना क्षेत्र के झिरकामुंडा बस्ती में बिजली विभाग की लापरवाही से अब तक तीन बार हादसा हो चुका है। हालांकि अब तक कोई भी ग्रामीण करंट की चपेट में नहीं आए हैं। लेकिन तीन मवेशी की मौत हो चुकी है। इसके बाद भी विभाग इस दिशा में कोई कारवाई नहीं किए जाने से लोगों में विभाग के प्रति आक्रोश पनप रहा है। शुक्रवार को भी गांव में बिजली करंट की चपेट में आने से एक मवेशी की मौत हो गई। शमीम अंसारी का गाय गांव के दिनेश सोनी के घर के पास स्थित करंट की चपेट में आ गया था। इधर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि गांव में लगे अर्थि तार में बिजली का करंट गुजरता है। इस संबंध में विभाग को कई बार सूचना देकर दुरुस्त कराने की मांग की गई है। लेकिन विभाग द्वारा अब तक इस दिशा में कोई सुधार नहीं हुआ। घटना के बाद थाना प्रभारी मुन्ना रमानी गांव पहुंच मामले की जानकारी ली। साथ ही बच्चों एवं ग्रामीणों को बिजली खंभे के पास नहीं जाने की अपील की।
Related posts
-
मुख्य सड़क से सटाकर लगाए गए भारी-भरकम खंभे, कंक्रीट से जाम करना भूला ठेकेदार
गुमला-चैनपुर मुख्य मार्ग पर बढ़ी दुर्घटना की आशंका, मुखिया ने भी उठाए सवाल चैनपुर : चैनपुर... -
मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई में 3 युवकों को ब्राउन शुगर के साथ दबोचा
सिसई: सिसई प्रखंड के पुसो थाना की पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ एक बड़ी... -
सड़क नहीं तो इलाज नहीं!खाट पर लादकर ले जाया गया लकवाग्रस्त महिला को अस्पताल
सरकार हर गांव को सड़क मुहैया करा रही पर, विभाग की लापरवाही के कारण लोटा कोना...
