भेलवाडीह के पास मोटरसाइकिल दुर्घटना में एक की मौत एक घायल

पाकरटांड : थाना क्षेत्र के भेलवाडीह के पास देर शाम हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया ।मृतक की पहचान तामड़ा गांव निवासी रंजीत साहू के रूप में हुई ,जबकि दूसरा घायल लालमोहन साहू के रूप में हुई जिसकी स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर के द्वारा उसे रिम्स रेफर कर दिया। जिसे उड़ीसा ले गए।घटना का संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को लगने वाले साप्ताहिक बाजार दोनों युवक अपने मोटरसाइकिल से गए थे और वापस लौट रहे थे ,इसी दौरान भेलवाडीह पानी टंकी के पास अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिरे जिसकी वजह से रंजीत के माथे में गंभीर चोट लगी, इसके अलावा लालमोहन के कई हिस्सों में चोट लगी ।इधर स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल सिमडेगा पहुंचाया जहां पर इलाज के क्रम में डॉक्टर ने रंजीत साहू को मृत घोषित कर दिया। वहीं इधर शुक्रवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया। वेदर परिजन घायल लालमोहन को बेहतर इलाज के लिए उड़ीसा ले गए। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है बताया गया कि मृतक रंजीत का एक छोटा बच्चा है इसके अलावा उसकी पत्नी गर्भवती है, अचानक सड़क दुर्घटना की वजह से परिवार में शोक का माहौल है।