बानो:मदर टेरेसा कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग बानो में शनिवार को एएनएम एवं जीएनएम छात्राओं की लैंप लाइटिंग कैपिंग समारोह मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि कोलेबिरा चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर के.के शर्मा विशिष्ट अतिथि बानो चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर रवि कुमार डॉ.अली, डॉ.शशि शेखर, डॉ आर एन मिश्रा, डॉक्टर सीमा टोप्पो मौजूद थे । कालेज की एच. आर. संगीता कुमारी ने छात्राओं को फ्लोरेंस नाइटिंगेल के कर्तव्य और निष्ठा की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि डॉक्टर के.के शर्मा ने छात्राओं को कैपिंग सेरेमनी की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें सेवा भाव से कार्य करने को कहा। वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ रवि कुमार ने छात्राओं को बताया नर्सिंग सेवा मानव सेवा का सच्चा धर्म माना जाता हैं बीमार व असहाय लोगों के दुखों पर मरहम लगाने का सौभाग्य नर्सिंग से जुड़े आप जैसे भाग्यशाली लोगों को मिला हैं. सच्ची सेवा से आप अपने कर्तव्य को पूरा करें। वहीं निदेशक ने छात्राओं को शुभकामना देते हुए कहा कि नर सेवा नारायण सेवा है हर एक पीड़ितों में रोगियों में ईश्वर मानकर उसकी सेवा करनी है। कार्यक्रम में छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबों का मन मोह लिया। आज के समारोह में जीएनएम की उपप्राचार्या एरेन बेक ए एन एम की प्राचार्या प्रभा सुरीन अलबीना तोपनो, लीला कुमारी,लीलावती साहू, माटिल्डा तिर्की, प्रिया कुमारी सचिव निभा मिश्रा, उषा शर्मा एवं छात्राओं के सभी अभिभावक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कोर्डिनेटर रविकांत मिश्रा ने किया।
Related posts
-
घाघरा प्रखंड में पानी की बर्बादी, रोजाना हजारों लीटर पानी की हो रही बर्बादी
घाघरा:– “जल ही जीवन है” का नारा आजकल महज एक वाक्यांश बनकर रह गया है। गर्मी... -
चैनपुर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन
चैनपुर :– चैनपुर प्रखंड मुख्यालय में शनिवार को पुलिस अधीक्षक गुमला, शंभू सिंह के निर्देश पर... -
मुख्तार आलम ने दिव्यांग मरीज को दी आर्थिक मदद, किया हाल-चाल का जायजा
गुमला:– मुख्तार आलम, जिलाध्यक्ष असंगठित कामगार कांग्रेस और 20 सूत्री सदस्य, अपनी टीम के साथ गांव...