बड़कीबिउरा पंचायत में हुई आपकी योजना , आपकी सरकार ,आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर

कुरडेग : प्रखंड के बड़कीबिउरा पंचायत भवन परिसर में शुक्रवार को आपकी योजना , आपकी सरकार , आपके द्वार कार्यक्रम का शिविर लगाया गया। शिविर में कुल  1518 आवेदन प्राप्त किये गये जिसमें से 445 आवेदनो  का मौके पर निष्पादन किया गया। सबसे अधिक अबुआ आवास के लिए 407 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं दस 10 जाति प्रमाण पत्र एवं 4 साइकिल स्कूली बच्चों के बीच वितरण किया गया। कार्यक्रम में  उपस्थित जिप उपाध्यक्ष सोनी पैंकरा ने शिविर में  अव्यवस्था देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पंचायत स्तर का यह कार्यक्रम है लेकिन पंचायत के मुखिया,पंचायत सचिव,रोजगारसेवक ही शिविर में उपस्थित नहीं हैं।यह कार्यक्रम का आयोजन किसके जिम्मे है वह भी किसी को पता नहीं है। सब अव्यवस्थित है।जनता इधर उधर भटक रही है लागों को समझ नहीं आ रहा है , आवेदन  को कहाँ जमा करना है इस शिविर में जनता जिस उम्मीद से आइ है कि मेरा समस्या हल होगा लेकिन अव्यवस्था देखने से लगता है उनका समस्या का समाधान मुश्किल है उन्होंने उपस्थित कर्मियों से कहा कि जो आवेदन जमा हो रहें हैं उनका निष्पादन किया जाए जनता बड़ी उम्मीद से शिविर में आवेदन जमा किये हैं बाद में मैं  देखूंगी कि आज के शिविर में जमा हुए कितने आवेदन का निष्पादन किया गया । राज्य सरकार बिना तैयारी के इस तरह के कार्यक्रम चला रही है। यह केवल ग्रामीणों को परेशान किया जा रहा है। मौके पर जिला नोडल पदाधिकारी सह जिला शिक्षा पदाधिकारी,सीओ किरण डांग आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment