बेंदोरा के समीप मोटरसाइकिल लदा वाहन पलटा कोई हताहत नहीं

चैनपुर:– चैनपुर थाना क्षेत्र के बेंदोरा गांव के समीप चार पहिया छोटा हाथी पिकप वाहन अनियंत्रित होकर गड्डे में पलट गया हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं लगी है पिकप के डाला में मोटरसाइकिल लदा हुआ था जो पलटने से क्षतिग्रस्त हो गया है घटना के संबंध में लोगों ने बताया कि पिकप वाहन चैनपुर से मोटरसाइकिल लोड कर गुमला की ओर जा रहा था तभी बेंदोरा पंचायत भवन के सामने टर्निंग में ड्राइवर ने अपना संतुलन खो दिया और गाड़ी गड्डे में जाकर पलट गई और ड्राइवर मौके से फरार हो गया वहीं लोगों के बताया कि ड्राइवर नशे में धुत्त था जिसके कारण उसने गाड़ी से संतुलन खो दिया वहीं मौके पर सूचना मिलते ही चैनपुर थाना के ए एस आई मदन शर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पंहुच कर मामले की जानकारी ली।

Related posts

Leave a Comment