मनरेगा योजनाओ की विशेष समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन

सिमडेगा:- उप विकास आयुक्त अरूण वाल्टर संगा की अध्यक्षता में मनरेगा योजनाओ की विशेष समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। समीक्षा के क्रम में मनरेगा सामाजिक अंकेक्षण के तहत वित्तिय वर्ष 2017-18, 2018-19 तथा 2019-20 का पेंडिंग एटीआर को सही प्रमाण के साथ शत प्रतिशत एमआईएस में अपलोड करने का निर्देश दिया गया। एटीआर में की गई राशि वसूली को भी एमआईएस में एंट्री करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मामले का निष्पादन करने हेतु डीआरपी को निर्देश दिया गया, एनएमएमएस के माध्यम से प्रत्येक दिन दो पाली में कार्यरत मजदूरों का सभी पंचायतों में अटेंडेंस कैप्चर करने का निर्देश दिया गया एवं 20 से अधिक मजदूर कार्यरत योजनाओ में प्राथमिकता के आधार पर अटेंडेंस कैप्चर करने का निर्देश दिया गया।एरिया ऑफिसर एप्प के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, बीपीओ,  एई तथा जेई को चालू योजनाओ का स्थल टारगेट के विरुद्ध  निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।रिजेक्टेड ट्रांसक्शन, पीएफएमएस वेरिकेशन, आधार एंट्री ,जॉबकार्ड वेरिफिकेशन, ई-श्रम पोर्टल में निबंधित मजदूर को मनरेगा सॉफ्ट में एंट्री करने, वित्तिय वर्ष 2019-20 के पूर्व लंबित योजनाओ को पूर्ण करने, कार्य के मांग के अनुसार मानव दिवस सृजन की प्रगति तथा 100 दिन रोजगार उपलब्ध कराने  इत्यादि पैरामीटर पर प्रगति हेतु निर्देश दिया गया।इस अवसर पर डीआरडीए पीओ, डीआरपी (सोशल ऑडिट यूनिट), सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, उपस्थित थें।

Related posts

Leave a Comment