बोलबा :- सिमडेगा जिले के बोलबा प्रखण्ड अन्तर्गत प्रसिद्ध दर्शनीय स्थल माँ वनदुर्गा मन्दिर परिसर में मन्दिर का कार्यालय एवं पी0सी0सी0 रोड निर्माण हेतु भूमि पूजन की गई। इस मौके पर पण्डित संजय मिश्रा यजमान अरुण सिंह एवं समिति के पदाधिकारियों की उपस्थिति में विधिवत भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर वनदुर्गा समिति के अध्यक्ष जहुरण सिंह ने बताया कि वनदुर्गा मन्दिर में दिनोदिन माता के भक्तों की भीड़ बढ़ रही है।समिति के संरक्षक रामरेखा बाबा उमाकान्त जी महाराज के निर्देशानुसार समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया था कि वनदुर्गा मन्दिर की एक कार्यालय अति आवश्यक है।कार्यालय बनने से लोगों को सुविधाएं होगी।निर्णय अनुसार आज कार्यालय भवन एवं पी0सी0सी0 रोड निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया।इस मौके पर केशरी सिंह, कैलाश सिंह, संजय मिश्रा, जहुरण सिंह, ललन सिंह, अरुण सिंह, महेंद्र सिंह, शशि प्रसाद, अजय प्रसाद एवं ठेकेदार रामकिशुन केशरी के अलावे कई सदस्य उपस्थित थे।
