ठेठईटांगर:- डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा पहला से चार तक के छात्र-छात्राओं सावन महीने के अवसर पर हरियाली महोत्सव मनाया गया। हरियाली महोत्सव के अवसर पर बच्चों ने हरे रंग के कपड़े पहने थे एवं हरियाली से संबंधित पोस्टर बनाएं और हरियाली से संबंधित विद्यार्थियों के द्वारा कविताओं का प्रस्तुत किया । सावन हरियाली महोत्सव के अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य राकेश शर्मा एवं शिक्षिकाओं ने बच्चों के द्वारा विद्यालय परिसर में कई तरह के बीच लगवाए गए। कक्षा पांचवी छठी और सातवीं के विद्यार्थियों के द्वारा पर्यावरण से संबंधित…
Read MoreCategory: अन्य
ग्रामीणों के द्वारा लचरागढ़ मेन रोड से मस्तीपुर तक आधा किमी सड़क का किया गया मरम्मत
कोलेबिरा: कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ मेन रोड से मस्तीपुर तक आधा किमी सड़क का मरम्मत ग्रामीणों के द्वारा किया गया मालूम हो कि लचरागढ़ मेन रोड मस्तीपुर तक बरसात के दिनों में सड़क में कीचड़ हो जाने से लोगों को आने जाने में काफी असुविधा होती है कीचड़ हो जाने से लोगों को पैदल आने जाने में भी काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है मस्तीपुर में एक कॉलेज और 3 उच्च विद्यालय दो प्राथमिक विद्यालय सहित अंग्रेजी मीडियम का स्कूल है जहां रोजाना हजारों बच्चे पढ़ने के लिए आते…
Read Moreओड़गा हाई स्कूल के मरम्मती और छत ढलाई कार्य में अनियमितता का आरोप
जलडेगा: प्रखंड के ओडगा राजकियकृत उत्क्रमित उच्च विद्यालय में मरम्मती तथा छत ढलाई कार्य में ग्रामीणों द्वारा कार्य में अनियमिता का आरोप लगाया है। ओडगा के पंचायत समिति सदस्य दीपक महतो तथा मिशन बदलाव के एसटी एससी मोर्चा के जिलाध्यक्ष संतोष जोजो, रोहित राणा, रवि गोप, आशिक खान, अन्नु खान, राजेश महतो आदि ने विद्यालय निरीक्षण के क्रम में छत ढलाई में आरोप लगाते हुए कहा गया की मानक अनुरूप सामग्रियों का प्रयोग नहीं किया गया। बार बार मना करने के बाबजूद मनमाने तरीके से ढलाई कर दिया गया। ढलाई…
Read Moreसरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में 30 से विज्ञान मेला
सिमडेगा:सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा सिमडेगा में श्रीहरि वनवासी विकास समिति झारखंड के जिला निरीक्षक दीनबंधु सिंह का हुआ आगमन । जिला निरीक्षक ने विद्यालय पहुंचकर विद्यालय के सभी क्रियाकलापों को देखते हुए गहनता पूर्वक निरीक्षण किया । इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा शिक्षकों के साथ एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। बताया गया कि 30/31 जुलाई 2023 को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सलडेगा में प्रांतीय विज्ञान मेला का आयोजन किया गया है। बैठक में इस निमित्त विस्तृत चर्चा करते हुए शिक्षकों के साथ कार्य विभाजन किया गया…
Read Moreसिमडेगा मे खुला आरंभ इवेंट ऐंड कैटरिंग सर्विसेज
सिमडेगा:- बीरु भवन सिमडेगा में रांची के आरम्भ इवेंट ऐंड कैटरिंग सर्विसेज के ब्रांच का उद्घाटन हुआ।संत जेवियर् कॉलेज के प्राचार्य डॉ एफ्रेम बा ने फीता काटकर संस्थान का उद्घाटन किया और शुभकामना दी। संस्थान के संचालक हर्ष वर्धन ने बताया कि आरंभ इवेंट्स में कैटरिंग,फ्लावर डेकोरेशन, ब्राइड ग्रूम एंट्री,जयमाला थीम वर्क, आर्टिस्ट(फोटोग्राफी/सिनेमेटोग्राफी, प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट,डांस ट्रूप और सेलेब्रिटी) आदि की सेवा प्रदान की जाएगी। आरंभ इवेंट्स की हेड ऑफिस रांची में है और ब्रांच बोकारो और आसनसोल में भी स्थित है। संचालक हर्ष वर्धन ने इवेंट मैनेजमेंट की पढ़ाई…
Read Moreडीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा में बाल विवाह मुक्त भारत पर हुआ कार्यक्रम
ठेठईटांगर: डीएवी पब्लिक स्कूल सिमडेगा प्रार्थना सभागार में प्रशासन की ओर से नियुक्त व्यक्ति के द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत विषय पर विद्यार्थियों के बीच जानकारी साझा किया गया और बच्चों को जागरूक करने के लिए शपथ भी दिलाई गई ।इस मौके पर जानकारी कार्यक्रम में विद्यालय के एनसीसी के छात्र छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई विद्यालय के प्राचार्य राकेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा इस तरह की सामाजिक विषयों की जानकारी लेकर इस कार्यक्रम को सफल बना सकते हैं ।उन्होंने कहा कि बाल विवाह एक समाज की कुप्रथा…
Read Moreमनरेगा के तहत कोलेबिरा में हुए कार्यों का इंटक नेता ने किया निरीक्षण लगाया भ्रष्टाचार के आरोप
कोलेबिरा: प्रखंड के अंतर्गत ऐडेगा, टुटिकेल जैसे अन्य पंचायतों में मनरेगा के तहत करोड़ो रुपयों की घोटाले की शिकायत मिलने के बाद कांग्रेस इंटक नेता दिलीप तिर्की, युथ कांग्रेस के वारिस रजा, इस्माइल केरकेट्टा, अमृत चिराग तिर्की, अंकित मिंज, कुलदीप मिंज ने क्षेत्र जाकर मनरेगा से निर्मित कई पुलिया का निरीक्षण किया। जिसमे भरपूर अनियमितता की गई है। पीसीसी कार्य को बिना सोलिंग के मिट्टी पर ही ढलाई की गई है उन्होंने पुलिया निर्माण में 60 से 80 हजार के लागत से बना है। जबकि सभी पुलिया की प्राक्कलित राशि…
Read Moreडीएवी पब्लिक स्कूल में मेगा हवन सह अंतर हाउस प्रतियोगिता हुआ आयोजन
ठेठईटांगर: डीएवी पब्लिक स्कूल में सोमवार को मेगा हवन सह अंतर हाउस जूनियर विद्यार्थियों के बीच फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच का आयोजन किया गया जिसमें दयानंद हाउस ने 2-0 से जीत हासिल की और ट्रॉफी अपने नाम किया इस अवसर पर मैन ऑफ द मैच आयान नौशाद को घोषित किया गया। दूसरी ओर सीनियर बच्चों के बीच श्लोकाचरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नौवीं की छात्र एमी केरकेट्टा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता में दयानंद हाउस को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ ।विद्यालय के प्राचार्य राकेश शर्मा…
Read Moreएनएसयूआई छात्र संघ द्वारा सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा मे इंटर की पढ़ाई पुनः चालू करने की मांग
सिमडेगा: सिमडेगा कॉलेज सिमडेगा में पुनः इंटर कला, विज्ञान, व वाणिज्य ,संकाय में पढ़ाई चालू करने की मांग एनएसयूआई छात्र संघ ने किया है।एनएसयूआई के अध्यक्ष, सरताज खान, के नेतृत्व में प्राचार्य को विज्ञापन पत्र सौंपकर इंटरमीडिएट की पढ़ाई शुरू करने की मांग की गई साथ ही कॉलेज के सभी मूलभूत सुविधाओं से छात्रों को वंचित रखने पर रोष जताया।सरताज खान, ने कहा कि झारखंड सरकार ने राज्य के सभी 65 अंगीभूत कॉलेजों में इंटरमीडिएट की पढ़ाई को पूर्व की भारती जारी रखने का निर्णय लिया है सिमडेगा कॉलेज में…
Read Moreपढ़ाई छोड़ चुकी महिलाओं ने अक्षय सिन्हा क्लासेज से जुड़ कर पूरा किया मैट्रिक परीक्षा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
सिमडेगा :शहर के प्रतिष्ठित संस्थान अक्षय सिन्हा क्लासेस द्वारा वैसी महिला जो अपनी पढ़ाई वर्षों पहले छोड़ चुकी थी उन्हें दोबारा शिक्षित करने का बीड़ा उठाया था। घर-घर जाकर उन महिलाओं का एडमिशन लिया संस्थान में उन्हें बैठा कर परीक्षा की तैयारी करवाई और वह सारी महिलाएं अब्बल दर्जे से सफल हुई।उन सभी महिलाओं को उनका मूल प्रमाण पत्र दिया गया।एवं सम्मानित किया गया। सभी महिलाओं को प्रशस्ति पत्र देने के साथ-साथ उनमें से जो अव्वल रहीं उन्हें मोमेंटोस देकर सम्मानित किया गया।बिरासमानी बिलुग जिनकी उम्र 42 वर्ष हैं उन्होंने…
Read More