धूमधाम के साथ बरसलोया गाढ़ाटोली में मनाया गया जीईएल चर्च का मिशन पर्व

कोलेबिरा :प्रखंड अंतर्गत टकरमा पैरिश कौंसिल के बोरसलोया गाढ़ाटोली मण्डली में एक दिवसीय जीईएल चर्च का मिशन पर्व मनाया गया ।जिसमे मुख्य रूप से चार मण्डली जोन्हाटोली, गाढ़ाटोली, जलडेगा,कुर्तेडेगा और ईटम मण्डली   उपस्थित थे ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो जिलाध्यक्ष सिमडेगा अनिल कंडुलना एवं विशिष्ट अतिथि पादरी जेपी  गुड़िया उपस्थित थे।अपने सन्देश में झामुमो जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा आज गोस्सनर इवांजेलिकन लूथेरन  कलीसिया छोटानागपुर की स्थापना के 178 साल पूरे हुए हैं। सभी माता पिता एवं भाई बहनों को कलीसिया की 178 वीं वर्षगाठ पर शुभकामनाएं…

Read More

ग्रामीणों को डराने के लिए कोलेबिरा पुलिस जवान ने किया कई राउंड फायरिंग फिर खुद को मारी गोली, मौके पर ही मौत

कोलेबिरा थाना में पदस्थापित हवलदार सत्यजीत कच्छप ने थाना परिसर में खुद को गोली मार ली। घटना गुरुवार की रात की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार हवलदार सत्यजीत भाड़े की गाड़ी से पुतरीटोली लसिया मुख्य मार्ग से बरसलोया की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में लसिया के पास सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल में बैठे दो व्यक्तियों को कार से ठोकर मार दिया। जिसके बाद सत्यजीत कच्छप वहां से भागने लगे। भगाने के क्रम में ग्रामीणों द्वारा पीछा किया गया और कार को रोका गया। इसके बाद ग्रामीणों एवं हवलदार के…

Read More

डोभापानी में धूमधाम से मनाया गया मिशन पर्व कोलेबिरा विधायक प्रतिनिधि हुए शामिल

 ठेठईटांगर: प्रखंड अंतर्गत डोभापानी जीईएल चर्च में  मिशन पर्व समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। जिसमे सभी मंडली से लोग शामिल हुए। विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी के निर्देशानुसार उनके विधायक प्रतिनिधि रॉवेल लकड़ा उपस्थित हुए। विधायक प्रतिनिधी रावेल लकड़ा ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आज इस तरह का पर्ब में भागीदारी लेना बहुत ही जरूरी है। हम सब के लिए इसमें हम सबको धर्म की बाते अच्छे रास्ते में चलने को सीखने मिलता है। ख्रिस्त विश्वास की मान्यता के अनुसार, जो मनुष्य मरता है, उसका दोबारा…

Read More

कोलेबिरा के नए अंचल अधिकारी के रूप में अनूप कच्छप में संभाला पदभारकोलेबिरा:कोलेबिरा अंचल में नए अंचलाधिकारी के रूप में अनूप कच्छप ने गुरुवार को पदभार ग्रहण किया। कोलेबिरा अंचल कार्यालय परिसर में नए अंचलाधिकारी के रूप में अनूप कचछप ने बीडीओ वीरेंद्र किंडो से पदभार लिया। पदभार संभालने के बाद उन्होंने अंचल कार्यालय में पद स्थापित सभी कर्मचारियों से अपना परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर उन्होंने सभी कर्मियों से ईमानदारी पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आंचल से संबंधित कोई भी ग्रामीण कार्य करने अंचल कार्यालय आए तो उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए ।सभी कर्मी ईमानदारी पूर्वक अपने कार्य का निर्वाह करेंगे।इस मौके पर अंचल निरीक्षक हरिहर प्रसाद,  प्रधान सहायक उपेंद्र बैठा के अलावे कोलेबिरा अंचल के सभी राजस्व कर्मी के अलावे कर्मी उपस्थित थे।

Read More

रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुई लचरागढ़ परंपरागत इंद मेला

इंद मेला से परंपरा रीति रिवाज व संस्कृति को देखने व जिंदा रखने की मिलती  प्रेरणा :प्रो किशोर सुरीन कोलेबिरा :प्रखंड के लचरागढ़ में ऐतेहासिक परंपरागत ईंद मेला का आयोजन रविवार को किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किशोर सुरीन प्रोफेसर रांची कॉलेज रांची व पूर्व मंत्री एनोस एक्का,वहीं विशिष्ट अतिथि सुजान मुंडा, फुलकेरिया डांग,अजीत टोपनो व बिरजो कंडुलना शामिल हुए। मेले का विधिवत रिबन काटकर उद्घाटन किया गया । साथ ही उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर किशोर सुरीन  ने कहा…

Read More

झामुमो कोलेबिरा द्वारा डोमटोली पंचायत समिति का हुआ गठन राजेश लुगुन बने पंचायत अध्यक्ष

कोलेबिरा:झारखंड मुक्ति मोर्चा कोलेबिरा प्रखंड सचिव वकील खान के अध्यक्षता में रविवार को प्रखंड अंतर्गत डॉमटोली पंचायत के बीराटोली में राजेश लुगुन के प्रांगण में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत समिति का चुनाव किया गया।सर्वसम्मति से अध्यक्ष राजेश लुगुन, उपाध्यक्ष कुशल बागे, उपाध्यक्ष उम्ब्लेन  बागे,सचिव सेवन लुगुन , कोषाध्यक्ष दिव्या कोंगाडी, मीडिया प्रभारी रंजीत लुगुन को बनाया गया। साथ ही सिद्धूकानू क्लब का गठन किया गया जिसमे अध्यक्ष पीटर लुगुन, कोषाध्यक्ष दीप मीणा लुगुन को बनाया गया।साथ ही इसमे 25 सदस्य समिति बनाई गई। मौके पर मुख्य रूप…

Read More

लचरागढ़ धर्मशाला में मारवाड़ी समाज के द्वारा मनाया अग्रसेन जयंती  

कोलेबिरा:प्रखंड के लचरागढ़ में अग्रवाल समाज  के द्वारा अग्रवाल सभा के संस्थापक महाराज अग्रसेन जी के जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।सर्वप्रथम अग्रसेन महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए आरती की गई तत्पश्चात प्रसाद का भी वितरण किया गया।मौके पर नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसेन अग्रवाल जाति के संस्थापक ही नहीं,बल्कि एक महान पुरुष थे,जिन्होंने भगवान राम,कृष्ण,महात्मा बुद्ध,भगवान महावीर स्वामी की भांति अपना सारा जीवन त्याग,तपस्या,प्रेम,भाईचारा व मर्यादाओं में समर्पित कर दिया तथा हमें भी उनके जीवन से सीख लेते हुए उनके द्वारा…

Read More

झारखंड मुक्ति मोर्चा कोलेबिरा की हुई बैठक संगठन मजबूती पर हुई चर्च

कोलेबिरा :प्रखंड के हाई स्कूल मैदान में गुरुवार को झामुमो कोलेबिरा प्रखंड की एक आवश्यक बैठक झामुमो जिला समिति और केंद्रीय समिति सदस्यों की उपस्थिति में की गयी ।बैठक का संचालन जिला सचिव सफीक खान ने किया ।बैठक में कोलेबिरा प्रखंड समिति के पदाधिकारी गण एवं कोलेबिरा प्रखंड के सभी पंचायतों के पंचायत पदाधिकारी गण उपस्थित थे, बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अनिल कंडुलना ने कहा कि लोक -सभा चुनाव बहुत निकट आ गया है। इसलिए प्रखंड से लेकर पंचायत तक के सभी पदाधिकारियों को पार्टी की मजबूती के…

Read More

बानो बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी ने कनारोईया मध्य विद्यालय का किया निरीक्षण 

बानो: बानो प्रखंड में  नव पदस्थापित बीडीओ नईमुद्दीन अंसारी ने बांकी पंचायत के दौरा के क्रम में कनारोईया मध्य विद्यालय का निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में बीडीओ ने प्रभारी प्रधानाध्यापिका पीपी जोजो को शिक्षा व्यवस्था में आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया साथ ही मध्याह्न भोजन में भी आवश्यक सुधार करने का निर्देश दिया। बच्चों के बीच बैठकर उनके पढ़ाई लिखाई की जानकारी ली।उन्होंने बच्चों से बात करते हुए कहा कि सभी मन लगा कर पढ़ाई करे सभी को प्रतिदिन स्कूल आना है। आप सभी मन लगाकर पढ़ाई…

Read More

बालिका दिवस के मौके पर जिला परिषद अध्यक्ष ने किया स्कूल भ्रमण .

सिमडेगा : कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत टूटिकेल पंचायत स्थित उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय सड़क टोली में जिला परिषद अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग बालिका दिवस के अवसर पर स्कूल की बच्चियों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना एवं उन्होंने बालिका दिवस की शुभकामनाएं दीं। स्कूल के भ्रमण के दौरान जिला परिषद अध्यक्ष ने देखा कि स्कूल में काफी समस्याएं हैं स्कूल के क्षेत्र में ना तो बच्चों के लिए पढ़ने की सही व्यवस्था है ना ही उनके मध्यान भोजन के लिए कोई जगह है। यहां तक की स्कूल भवन के एक कमरे को…

Read More