लचरागढ़ धर्मशाला में मारवाड़ी समाज के द्वारा मनाया अग्रसेन जयंती  

कोलेबिरा:प्रखंड के लचरागढ़ में अग्रवाल समाज  के द्वारा अग्रवाल सभा के संस्थापक महाराज अग्रसेन जी के जयंती के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।सर्वप्रथम अग्रसेन महाराज की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए आरती की गई तत्पश्चात प्रसाद का भी वितरण किया गया।मौके पर नंदकिशोर अग्रवाल ने कहा कि महाराज अग्रसेन अग्रवाल जाति के संस्थापक ही नहीं,बल्कि एक महान पुरुष थे,जिन्होंने भगवान राम,कृष्ण,महात्मा बुद्ध,भगवान महावीर स्वामी की भांति अपना सारा जीवन त्याग,तपस्या,प्रेम,भाईचारा व मर्यादाओं में समर्पित कर दिया तथा हमें भी उनके जीवन से सीख लेते हुए उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए।हमे सभी को एक परिवार की तरह रहना चाहिए।विकट परिस्थिति में सभी मिलजुल कर एक दूसरे का साथ दें।बढ़ चढ़कर कर समाज सेवा करें,गरीबों की मदद करें। कार्यक्रम में नंदकिशोर अग्रवाल,राजेश अग्रवाल रामावतार अग्रवाल, विकास मित्तल,संजय अग्रवाल,मनीष सिंगोदिया रिकी अग्रवाल,अंकित अग्रवाल, दीपू जैन,केदारनाथ अग्रवाल, रमेश अग्रवाल,विनय अग्रवाल,अजय अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment