छोटा नागपुरिया तेली उत्थान समाज की हुई बैठक करमा पर्व मनाने को लेकर हुआ निर्णय

सिमडेगा:छोटनगपुरिया तेली उत्थान समाज, जिला समिति, सिमडेगा की बैठक मंगलवार को तेली छात्रावास, सिमडेगा में जिला अध्यक्ष जगदीश साहु के अध्यक्षता में की गई। बैठक में उपस्थित लोगों द्वारा सर्वसम्मति इस वर्ष भी करमा महोत्सव, करमा पूर्व  शनिवार को पूर्वाह्न 10:00 बजे से तेली छात्रावास, सिमडेगा में धूम-धाम से मनाने का निर्णय लिया एवं  वही बसिया अनुमंडल के डीएसपी द्वारा सिसई ग्राम के निर्दोष लोगों को मार – पीट करने का निन्दा किया गया। वही केरसई प्रखण्ड के लिए  धीरेन्द्र प्रसाद को प्रखण्ड अध्यक्ष एवं कोलेबिरा प्रखण्ड के लिए अजीत…

Read More

गणेश चतुर्थी को लेकर सिमडेगा में 5 दिनों का गणेश महोत्सव हुआ प्रारंभ गणपति बप्पा मोरिया से गूंजा सिमडेगा

सिमडेगा : गणेश चतुर्थी को लेकर जलेभर में उत्साह जोरों पर है और मंगलवार को गणपति महोत्सव प्रारंभ हुई ।भगवान श्री गणेश की पूजा को लेकर गणेश चतुर्थी के मौके पर गणपति बप्पा के नारे से सिमडेगा शहर गूंज उठा है। जिला मुख्यालय सहित सभी प्रखंडों में प्रथम वंदनीय गौरीनंदन की पूजा मंगलवार को हर्षोल्लास के साथ की गई। शहर के विभिन्न स्थलों में पंडाल बनाकर गणपति बप्पा की प्रतिमा स्थापित की गई है। पंडालों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। सभी पंडालों में आचार्यों के द्वारा विधि-विधान पूर्वक…

Read More

विधायक भूषण बाड़ा ने विश्वकर्मा भगवान के दरबार मे टेका मथा

सिमडेगा:विधायक भूषण बाड़ा ने भगवान विश्वकर्मा पूजा के मौके पर नगर भवन में मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के पहल पर बने पूजा पंडाल पहुंचे। साथ ही भगवान विश्वकर्मा पूजा की प्रतिमा के समक्ष शिश झुकाते हुए जिले के विकास और तरक्की की दुआ मांगी। विधायक ने विश्वकर्मा की जयंती के अवसर पर जिलेवासियों को बधाई और शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा है कि श्रमवीर नये सिमडेगा को गढ़ने में सार्थक भागीदारी निभा रहे हैं। भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं। संसार के प्रथम वास्तुकार…

Read More

सिमडेगा में धूमधाम से मनाया जाएगा गणेश चतुर्थी, तैयारी पूरी

सिमडेगा:जिला मुख्यालय और प्रखंडो में श्री गणेश पूजा की तैयारी पूरी ली गई है। शहर के श्री रामजानकी मंदिर परिसर, नीचे बाजार, ठाकुरटोली, प्रिंस चौक आदि इलाकों में पूजा पंडालो का निर्माण कार्य पूरा हो गया है। यहां आज भगवान श्री गणेश की प्रतिमाएं स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना की जाएगी। शहरी क्षेत्र से लेकर हर ओर युवाओं और बच्चों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। यूवा वर्ग महीनों पूर्व से जगह जगह मूर्ति स्थापित करने के लिए चंदा इकट्ठा कर रहे थे। इधर मशहुर मूर्तिकार अपने…

Read More

कुरडेग : प्रखण्ड कार्यालय परिषर में बीडीओ ने की साफ सफाई 

कुरडेग : प्रखण्ड कार्यालय परिषर में बीडीओ ज्ञानमणि एक्का के नेतृत्व में साफ सफाई अभियान चलाया गया इस साफ सफाई अभियान में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साफ सफाई में जुटे लोगों को देखकर कहा जा सकता है कि साफ सफाई के प्रति लोग जागरूक होने लगे हैं । गौरतलब हो भारत सरकार ने “स्वच्छता ही सेवा है” की शुरूआत की है इसी के तहत झारखण्ड में भी 15 सितम्बर से 2 अक्टुबर गाँधी जयंती तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा साफ सफाई…

Read More

ओड़गा ढ़ोढ़ीबहार में फुटबॉल टूर्नामेंट में शामिल हुए कोलेबिरा विधायक विजेता टीम को किया सम्मानित

जलडेगा: प्रखण्ड के ओड़गा ढ़ोढ़ीबहार में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जहां मुख्य अतिथि विधायक नमन बिक्सल कोनगाड़ी उपस्थित हुए । फुटबॉल के फाइनल जलडेगा मेडिकल टीम एवं उड़िसा गोटिया फुटबॉल टीम के बीच खेला गया। जिसमें गोटिया फुटबॉल क्लब उड़िसा एक गोल से विजय प्राप्त किया। विधायक ने खेलाड़ियों एवं दर्शकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज खेल का महत्व हर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। शारीरिक रूप से, शिक्षा के क्षेत्र में, रोजगार के क्षेत्र में,मन मस्तिष्क के विकास में। क्यों कि जब खेल…

Read More

अखंड सुहाग की कामना को लेकर महिलाओं ने हरतालिका तीज का किया व्रतसिमडेगा : अखंड सुहाग की कामना को लेकर सोमवार  को सुहागन महिलाओं ने हरितालिका तीज व्रत किया । वहीं अचार्यों ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना कराई। महिलाओं ने भी सोलह श्रृंगार से युक्त होकर भगवान शिव की पूजा अर्चना की। साथ ही अखंड सौभाग्य की कामना की।थाना परिसर स्थित हनुमान मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों एवं घरों में भी तीज पर्व का आयोजन किया गया। इधर तीज को लेकर घरों में उत्साह का माहौल बना रहा। लोग पर्व की तैयारी व पूजन आदि में जुटे रहे। इधर ह़नुमान मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से तीज पर्व पर पूजा-अर्चन की। शिव-पार्वती की प्रतिमा स्थापित कर बड़ी श्रद्धा एवं उल्सास के साथ पूजा-अर्चना की गई। वहीं आचार्य के द्वारा हरितालिका तीज व्रत की कथा भी सुनाई गई। साथ ही इस व्रत करने के विधान व लाभ के बारे में भी बताया। थाना स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण की पुजारी सोमनाथ मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि हरतालिका तीज करने से महिलाओं के पति दीर्घायु होते हैं और साथ-साथ घर में सुख समृद्धि और बच्चों का स्वास्थ्य ठीक रहता है प्राचीन काल से लगातार हरतालिका तीज की व्रत होते आ रही है और इधर थाना मंदिर में 18 वर्षों से सामूहिक रूप से इसको किया जा रहा है मौके पर सुहागिन स्त्रियों ने एक दूसरे की मांग भरकर अपने पति की लंबी आयु की कामना की।

Read More

चंदन कुमार सिंह बने युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता एवं अभिजीत सोनल लकड़ा बने युवा कांग्रेस सिमडेगा के जिला प्रवक्ता

सिमडेगा: यूथ कांग्रेस के नेता चंदन कुमार सिंह को प्रदेश प्रवक्ता तथा अभिजीत सोनल लकड़ा को सिमडेगा जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर सिमडेगा यूथ कांग्रेस सहित जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी ने उन्हें शुभकामनाएं दी है सिमडेगा विधायक  भूषण बाड़ा, जिला कांग्रेस कमिटी के जिला अध्यक्ष डेविड तिर्की , युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष आकाश सिंह , 20 सूत्री जिला उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, जोनसन मिंज, प्रदीप केशरी, अजित लकड़ा  समी आलम,रणधीर रंजन , शिशिर मिंज, विरंजन बड़ा ,  शशि गुड़िया,अरसद खान,  विनय तिग्गा , मो समीउल्लाह मंजू तिर्की, लीला नाग, संदीप नायक,गुड्डु…

Read More

अपनी जिम्‍मेवारी को ईमानदारी से निभाते हुए संगठन को करें मजबूत: विधायक भूषण बाड़ा

खालिजोर में कांग्रेस पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यशाला का आयोजन सिमडेगा:कुरडेग प्रखंड के खालिजोर में कांग्रेस पार्टी का बूथ स्तरीय कार्यशाला का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष तुलसी प्रांगत खलखो की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्‍य रुप से सिमडेगा विधायक भूषण बाड़ा, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप बलमुचू उपस्थित थे। मौके पर विधायक ने संगठन के बारे में जानकारी ली। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को अंतिम गांव तक जाकर अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़ने का निर्देश दिया। विधायक ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिए जिन्‍हें…

Read More

सिमडेगा केलाघाघ डैम में स्कैंपी बीज भंडारण का कार्य मत्स्य विभाग ने किया शुरू

सिमडेगा:- झारखंड के जलाशयों में स्कैंपी मत्स्य पालन वृद्धि के माध्यम से आदिवासी समुदायों की आजीविका में सुधार पर एक प्रमुख परियोजना से आज केलाघाघ जलाशय में 4.0 लाख स्कैंपी बीजों के भंडारण के साथ शुरू की गई है।  इस 162 हेक्टेयर जलाशय में चार मत्स्य पालन सहकारी समितियां (एफसीएस) कार्यरत हैं,  जिनके सदस्य और सचिव स्कैंपी संचयन के समय उपस्थित होकर स्कॉलर अजय कुमार के द्वारा निर्देश के अनुसार संचयन किया।  स्टॉकिंग कार्यक्रम का उद्घाटन  कुसुमलता, जिला मत्स्य पदाधिकारी, सिमडेगा, के द्वारा  जलाशय में स्कम्पी बीज छोड़ा गया, जिसमें…

Read More