सिमडेगा: सिमडेगा व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया । जहां पर 79984706 रुपए की राजस्व वसूली की गई। लोक अदालत का शुरुआत एडिजे आशा डी भट्ट, उपायुक्त अजय कुमार सिंह, एसपी सौरभ एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।एडीजे आशा डी भट्ट ने कहा कि लोक अदालत के फैसले पर फिर कहीं अपील नहीं होती है, यह अंतिम न्याय होता है। जहां आपको सुलभ तरीके से न्याय मिलता है। उन्होंने कहा यहां न्यायालय के माध्यम से एक मौका दिया जाता है जहां खुद पदाधिकारी और सरकार के विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि आपको आपकी परेशानी दूर करने के लिए समझौते के तहत मामलों का निपटारा करते हैं। राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत विभागवार अलग-अलग 6 बैंच को बैठा कर लंबित मामलों को आपसी समझौतों के तहत निपटारा किया जा रहा इसका लाभ उठाएं, उन्होंने कहा लोक अदालत को लेकर और जागरूकता फैलाने की आवश्यकता है जिससे लोग अधिक से अधिक इसका लाभ ले सकें। उपायुक्त अजय कुमार सिंह ने कहा कि सरल सस्ता और सुगम तरीके से राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से मामलों का निपटारा होता है जिसमें आप अधिक से अधिक इस गोल्डन ऑपच्यरुनिटी का लाभ लें। उन्होंने कहा कि कई मामले ऐसे होते हैं जिन्हें लंबे समय से लोग निपटारा नहीं कर पाते हैं ऐसे मामले को लोक अदालत के माध्यम से दूर करने का कार्य किया जाता है। साथी कहा कि न्यायिक व्यवस्था में राष्ट्रीय लोक अदालत बहुत ही उपयोगिता है यह एक वैकल्पिक व्यवस्था है जिसे सुलहनीय वादों का निष्पादन किया जा सकता है। राष्ट्रीय लोक अदालत में कल 16418 मामले रखे गए जिनमें 262 मामले को निष्पादित किया गया जिसमें 79984706 रुपए की राजस्व वसूली की गई मौके पर डालसा सचिव मनीष कुमार सिंह, सीजेएम आनंदमणि त्रिपाठी एसडीजेएम मनजीत कुमार साहू सहित न्यायिक पदाधिकारी एवं लोक अदालत में आए हुए सिमडेगा जिले के विभिन्न विभाग एवं बैंकों के पदाधिकारी तथा ग्रामीण मौजूद रहे।
103,104