सिमडेगा: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के ऊपर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया, इसके बाद राज्य में सियासी संकट के साथ ही कई प्रकार के माहौल उत्पन्न हो गए हैं। इधर सिमडेगा में विधि व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई भी समस्या ना उत्पन्न हो जिसे ध्यान में रखते हुए सिमडेगा उपायुक्त अजय कुमार सिंह एवं एसपी सौरभ के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस बल एवं पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की है ताकि किसी प्रकार से कोई भी दिक्कत ना हो ,इधर सिमडेगा झूलन सिंह चौक में मजिस्ट्रेट के रूप में सिमडेगा अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद एवं सदर थाना प्रभारी डीएसपी जय गोविंद गुप्ता दलबल के साथ मौजूद रहे। वह इसके अलावा महावीर चौक नीचे बाजार प्रिंस चौक आदि जगहों पर भी पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी ताकि किसी प्रकार की कोई भी परेशानी उत्पन्न हो तो समय रहते उसे निपटा जा सके। इधर इसके अलावा अनुमंडल पदाधिकारी महेंद्र कुमार द्वारा कंट्रोल रूम से लगातार नजरे बनाए हुए थे ताकि सभी जगह पर मॉनिटरिंग किया जा सके उन्होंने कहा था कि किसी प्रकार से कहीं भी समस्या उत्पन्न होती है तो इसकी सूचना तत्काल कंट्रोल रूम को दिया जाए ताकि विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण तरीके से बनाया जा सके।
