बानो -प्रखण्ड के रा प्रा विद्यालय जराकेल की छात्रा रूपा बड़ाईक के नयोदय विद्यालय के लिये वर्ग छः के प्रवेश परीक्षा में सफल होने पर विद्यालय परिवार द्वारा माला पहना कर स्वागत किया।मौके पर बीआरपी घनश्याम साहू उपस्थित थे। इधर रामवि बानो के तीन बच्चों का चयन नवोदय विद्यालय कोलेबिरा में हो गया है। राजकीय मध्य विद्यालय के प्रभारी शिक्षक स्मिथ कुमार सोनी ने बताया कि उनके विद्यालय से शुभम बड़ाईक ,सुधा कुमारी तथा उम्मे कुलसुम का चयन नवोदय विद्यालय में हो गया उनके चयन होने पर पूरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कमला देवी ने सभी बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। ₹उन्होंने बच्चों को खूब मन लगाकर पढ़ने और देश की सेवा करने को कहा उम्मे कुलसुम को पूछने पर वह बोली कि वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है। वहीं शुभम बड़ाईक ने कहा कि वह एक इंजीनियर बनकर देश की सेवा करना चाहता है। सुधा डॉक्टर बनना चाहती है। पूरे विद्यालय परिवार ने सभी बच्चों को शुभकामनाएं दिया।

