सिमडेगा:सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर सलडेगा में सोमवार को कक्षा दश के छात्र छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय समिति केअध्यक्ष लहरु सिंह उपस्थित थे ।कार्यक्रम के दौरान कक्षा नवम की छात्र छात्राओं ने सुंदर विदाई गीत प्रस्तुत किया इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने कई सुंदर गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया lकार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि लहरु सिंह ने छात्र छात्राओं को बताया कि मैट्रिक परीक्षा जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है यह हमारे जीवन में आगे के रास्ते तय करने में मदद करता है इस अवसर पर प्रधानाचार्य ने आशीर्वचन देते हुए कहा की जीवन के किसी भी परिस्थिति में अगर कभी आपको सहायता की आवश्यकता हो तो विद्यालय के द्वार आपके लिए सदैव खुला रहेगा उन्होंने छात्र छात्राओं से विद्यालय में मिले संस्कारों को ना भूलने की सलाह दी। इस अवसर पर आचार्य मनोज प्रसाद, जितेंद्र पाठक, आशीष बड़ाईक, ओम प्रकाश आलोक नाथ साहू ने भी भैया-बहनों के समक्ष आशीर्वचन स्वरूप अपने वक्तव्य रखें। प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम के अंत में कक्षा दशम के सभी छात्र छात्राओं को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कर कराया तथा कलम रूपी आशीर्वाद दिया । कार्यक्रम का संचालन बहन योगिता बरवा तथा धन्यवाद ज्ञापन बहन अंजनी ठाकुर ने किया नव वर्ष के अवसर पर शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी और विद्यालय समिति के संरक्षक शिवचंद अग्रवाल ने विद्यालय के आचार्य-आचार्या को वस्त्र उपहार स्वरूप दिया इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य-आचार्या तथा छात्र छात्राओं उपस्थित थे।

