बोलबा : बोलबा प्रखण्ड मुख्यालय चौक में स्तिथ वीर शहीद बख्तर साय एवं मुंडल सिंह के पुण्य तिथि पर सोमवार को रौतिया विकास परिषद् के सभी समाज के लोग उपस्थित होकर पूजा अर्चना कर उन्हे शत शत नमन किया। ज्ञात हो की प्रत्येक वर्ष 4 अप्रैल को शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है मौके पर बताया गया की बख्तर साय एवं मुंडल सिंह एक भारतीय स्वतंत्रता सेनानी थे जिससे अंग्रेजों द्वारा 4 अप्रैल 1812 को फांसी दे दी गई थी। मौके पर बोलबा प्रखण्ड अध्यक्ष रामजतन सिंह ने कहा की देश की रक्षा के लिए लगातार संघर्ष किया करते थे और अपने जीवन की परवाह किए बिना राष्ट्र के लिए अपना जीवन त्याग दिए। साथ ही उन्होंने कहा की हम सभी लोगों को एकता के साथ रहने की आवश्यकता है ताकि अपने अधिकारों को पाने के लिए लड़ाई लड़ सकें। पूर्व केंद्रीय उपाध्यक्ष देव कुमार सिंह ने भी मौके पर विचार व्यक्त करते हुवे कहा की इन्होंने पूरे देश के लिए अपनी जीवन को बलिदान कर दिया। हमसभी लोगों को उनके जीवन के बारे में जानना चाहिए साथ ही उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमें भी देश, समाज के विकास एवं भलाई के लिए लगातार कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा की हम सभी लोगों को एकता के साथ रहने की आवश्यकता है। कार्यक्रम में रौतिया विकास परिषद देवकुमार सिंह रामजतन सिंह, पिताम्बर सिंह, रामप्रसाद सिहं, दिलीप सिंह, सुरजन बड़ाइक, भाजपा जिला अध्यक्ष लक्ष्मण बड़ाइक, दुर्गविजय सिंह, घनश्याम सिंह, जिला छात्रसंघ अध्यक्ष रविन्द्र सिंह, छात्रसंघ प्रवक्ता भरत सिंह, कमल सिहं, खीरू सिंह, रामप्रसाद सिहं, धनेश्वर सिंह, बिरसू सिंह, देवनारायण सिंह, अजय सिंह, शंकर सिंह, पहान दशरथ सिंह, मोतीलाल सिंह के द्वारा बख्तर साय और मुण्डल सिंह का सहादत दिवस मनाया गया।
