सिमडेगा:- सिमडेगा के पर्यटन स्थल केलाघाघ डैम किनारे रविवार को झारखंड प्रदेश मजदूर यूनियन के नेता राजेश कुमार सिंह के पहल पर डीजल ऑटो चालक संघ एवं मोटीया मजदूर की सम्मेलन सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जहां पर मुख्य अतिथि के रुप में सिमडेगा एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज उपस्थित रहे।जहां पर मजदूर नेता राजेश सिंह ने सर्वप्रथम उन्हें बुके देकर पेन डायरी एवं मुकुट पहनाकर सम्मानित किया। जिसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सिमडेगा एक ऐसा जगह है जहां पर निचले तबके के लोगों को…
Read MoreCategory: अन्य
सिमडेगा गांधी मैदान में शुरू हुआ गांधी हस्त शिल्प बाजार एसपी ने की उद्घाटन
सिमडेगा:- सिमडेगा शहरी क्षेत्र के गांधी मैदान में आयोजित गांधी हस्त शिल्प बाजार का शनिवार को सिमडेगा एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने विधिवत रूप से रिबन काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान संचालक हितेश पाठक के द्वारा एसपी सिमडेगा को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। मौके पर एसपी ने कहा कि इस प्रकार के हस्त निर्मित सामानों का बाजार लगने से एक ही छत के नीचे लोगों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध होती है।साथ ही लोगों को इधर उधर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। इधर संचालक हितेश पाठक ने जानकारी…
Read Moreएसडीओ ने दीदी कैफेटेरिया एवं सदर अस्पताल के भोजनालय का किया निरीक्षण
सिमडेगा: महेंद्र कुमार के द्वारा शनिवार को सिमडेगा सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में आजीविका दीदी कैफेटेरिया भोजनालय में बन रहे पकवान का जायजा लिया ।वहीं सदर अस्पताल में चल रहे मरीजों को देने वाली भोजन की गुणवत्ता के बारे में जानकारी एसडीओ सिमडेगा ने स्वयं ली।वहीं भोजन की गुणवत्ता की जांच की एवं खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा आए दिन जिला अंतर्गत चल रहे आजीविका कैफेटेरिया की जांच करें एवं मरीजों को खिला रहे हैं भोजन की गुणवत्ता शुद्धता की जांच…
Read Moreएसटी ,एससी एवं ओबीसी छात्रो का जाति प्रमाण पत्र निर्गत करें -बीडीओ यादव बैठा
बानो :-प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो यादव बैठा की अध्यक्षता में शनिवार को बैठक कर अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति और पिछडा वर्ग के छात्रों का जाति प्रमाण पत्र निर्गत हेतु 14-02-2022 से ऑनलाइन आवेदन करने का निदेश दिया।इससे संबंधित बैठक सभी प्रधानाध्यापक ,प्रज्ञा केंद संचालक ,और राजस्व उपनिरीक्षक के साथ बैठक करने का निदेश दिया।प्रतिदिन के प्रगति प्रतिवेदन 03 बजे तक बीआरसी कार्यालय को देने का निर्देशक दिया।बैठक में बीपीओ मनमोहन कुमार गोस्वामी, अंचल उप निरीक्षक संत कुमार सिन्हा, राजस्व उप निरीक्षक वासिल बा, श्रीकांत सिंह, डेनियल खेस संकुलसाधन सेवी घनश्याम साहू,बीरेश…
Read Moreसिमडेगा:हंड्रेड डेज रीडिंग कैंपेन में बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार पर चर्चा की गई
सिमडेगा: राजकीयकृत के प्राथमिक विद्यालय पिथरा नवाटोली में शनिवार को शिक्षक अभिभावक का बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रधानाध्यापक अभिषेक रंजन द्वारा अभिभावकों को मोहल्ला क्लास के माध्यम से हंड्रेड डेज रीडिंग कैंपेन में बच्चों के अधिगम स्तर में सुधार पर चर्चा की गई।इस क्रम में यह बताया गया कि बच्चे को घर मे पढ़ाई के लिए प्रेरित करे एवं इस क्रम में कुछ बच्चों द्वारा हिंदी और इंगलिश की किताबों को सुगमता पूर्वक पढ़ने की दक्षता पर संतोष जाहिर किया और 10 अप्रैल तक ज्यादा से ज्यादा…
Read Moreअखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जिला कमेटी का चुनाव 3 अप्रैल को
गुमला:अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सुरंजन कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में जिला कमेटी के चुनाव को लेकर चर्चा की गई। जिसमें सर्वसम्मति से 3 अप्रैल को जिला कमेटी का चुनाव कराने का निर्णय लिया गया। चुनाव को लेकर तीन सदस्यी चुनाव कमेटी का गठन किया गया। जिसमें अनूप देव खलखो को मुख्य चुनाव पदाधिकारी, प्रहलाद महतो व विनय उरांव को सहायक चुनाव पदाधिकारी बनाया गया। चुनाव कार्य इनके देख रेख में संपन्न होगा। पुरानी कमेटी का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो चुका है।…
Read Moreतिलक समारोह में विषाक्त भोजन करने से 400 लोग हुए बीमार जाने कारण
चतरा. जोरी में तिलक समारोह में भोजन करना लोगों को पड़ा महंगा. विषाक्त भोजन खाने से लगभग 400 लोग बीमार पड़ गये. तिलक समारोह में आये लोग विषाक्त भोजन खाने से बीमार हो गये. ध्रुवानंद राव के पुत्र प्रविंद्र राव के तिलक समारोह में 75 लोग बाहर से आये थे. साथ ही गांव के करीब 350 लोग समारोह में शामिल हुए. समारोह में आये जिन लोगो ने भोजन किया, सभी बीमार पड़ गये. कै-दस्त व पेट दर्द से लोग ग्रसित हो गये. बीमार लोगो का ईलाज चतरा के सदर अस्पताल,…
Read Moreभंवर पहाड़ के विकास की दिशा में किये जा रहे कार्यों का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
कोलेबिरा :- उपायुक्त सुशांत गौरव ने कोलेबिरा प्रखण्ड का भ्रमण करते हुए डेवलोपमेन्ट से संबंधित कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। पर्यटक स्थल भंवर पहाड़ के विकास की दिशा में किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। भवंर पहाड़ में ऊंचे-ऊंचे भव्य पहाड़ों के ऊपर गुलाइची फूल का पेड़ अपने आप में प्रकृति को सुशोभित करता है। उपस्थित भंवर पहाड़ पर्यटन संवर्धन समिति के उपाध्यक्ष अमरनाथ सिंह ने उपायुक्त के निरीक्षण के क्रम में बताया कि आप आए तो योजना आया सर-प्रयास तो पहले से कर रहे थें। पौराणिक विरासत की…
Read Moreविद्यालय जीर्णोद्धार कार्य का उपायुक्त ने किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
कोलेबिरा:- उपायुक्त सुशांत गौरव ने कन्या उच्च विद्यालय कोलेबिरा के जिर्णोद्धार कार्य का निरीक्षण किया। कार्यों की गुणवत्ता का जायजा लिया। विद्यालय में 334 छात्राएं शिक्षा अर्जन करती है। विद्यालय की जर्जर अवस्था को देखते हुए भवन का जिर्णोद्धार करते हुए विद्यालय को नई रूप-रेखा के साथ शुरू करने की कवायद की जा रही है। पठन-पाठन कक्ष सहित लाईब्रेरी, शिक्षक कक्ष, शौचालय जैसी व्यवस्था बहाल की जा रही है। पुराने जर्जर पंचायत भवन को ध्वस्त करने की बात कही। छात्रों के खेलने हेतु समुचित खेल मैदान की व्यवस्था बहाल का…
Read Moreसिमडेगा:हाइवे बजाज में बजाज के दो नए मॉडल बाइक की हुई लॉन्चिंग, डीटीओ एवं एमवीआई ने पहले ग्राहक को सौंपी चाभी
सिमडेगा:-बजाज मोटरसाइकिल शोरूम हाइवे बजाज में बजाज के दो नए मॉडल पल्सर एफ 250 एवं एन 250 की लॉन्चिंग हुई। दोनों बाइक की लांचिंग जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरुआ और एमवीआई अरुण कुमार झा ने किया। इस मौके पर डीटीओ ने कहा कि स्टाइलिश स्पॉर्टी लुक वाले यह दोनों मॉडल भी बजाज के अन्य मॉडलों की तरह युवाओं को निश्चित पसन्द आएंगे। उन्होंने कहा कि चालक ट्रैफिक रूल्स का पालन करें। एमवीआई ने कहा कि सभी बाइक चालक हेलमेट जरूर पहनें। ताकि दुर्घटना होने पर ज्यादा नुकसान ना हो…
Read More