बानो – प्रखंड विकास पदाधिकारी बानो यादव बैठा द्वारा 100 दिवसीय रीडिंग राइडिंग कार्यक्रम के तहत चतुर्थ सप्ताह में बेहतर कार्य करने हेतु संगीता कुमार मुंडा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके पूर्व प्रथम सप्ताह के लिए केदारनाथ सिंह,दूसरा सप्ताह के लिए ओमप्रकाश ओहदार ,तीसरा सप्ताह के लिए मंजू एरिका कंडुलना को प्रशस्ति पत्र दिया गया। सभी शिक्षक वर्ग 1से 2 ,एवं 3 से 5 तथा 6 से 8 में होने वाले गतिविधि को किये।जिसमे वर्ण माला को बच्चों को सिखाया गया,फल फूल का नाम बच्चों को बताया…
Read MoreCategory: शिक्षा
जलडेगा अंचल अधिकारी ने शिक्षकों संग की बैठक, बेहतर प्रदर्शन करने वाले तीन शिक्षकों को दिया प्रशस्ति पत्र
जलडेगा – कोरोना काल में स्कूल बंद होने से बच्चों की शिक्षा बाधित न हो इसलिए गांवों में अध्यापकों ने उपायुक्त सिमडेगा के आदेश पर मोहल्ला क्लास शुरू कर दी है। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ गांवों में बच्चों को मोहल्ला क्लास लगाकर शिक्षा दे रहे हैं। कोरोना काल में स्कूल तो खुल गए हैं लेकिन बच्चों को अभी विद्यालय नहीं बुलाया जा रहा है। बच्चे इस समय घर में सुरक्षित है। बच्चों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही थी। दूरदर्शन पर भी क्लास चल रही थी। परन्तु उपायुक्त सिमडेगा सुशांत…
Read Moreलॉकडाउन से राहत, स्कूल खुलने के साथ-साथ इन चीजों में मिली छुट
रांची: झारखंड राज्य में कोरोना की स्थिति के मद्देनज़र आपदा प्रबंधन की बैठक प्रोजेक्ट भवन में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में पूरी हुई. बैठक में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे. इस बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गयी और राज्य में कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पाबंदियों से जनता को राहत दी गई है. कोरोना के तीसरे लहर ओमिक्रोन वैरिएंट के प्रकोप की वजह से स्कूल-कॉलेज बंद कर दी गयी थी साथ ही रात 8 बजे तक ही दुकान खोलने…
Read Moreसहभागी कंप्यूटर एजुकेशन सिमडेगा को मिला बेस्ट झारखंड कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट का सम्मान
सिमडेगा:-राष्ट्रीय कंप्यूटर शिक्षा परिषद्” द्वारा कोलकाता में आयोजित कार्यक्रम में देश भर से लगभग 2000 से अधिक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट ने हिस्सा लिया जिसमे सहभागी कंप्यूटर एजुकेशन, सिमडेगा को उनके 2020-2021 में बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के लिए बेस्ट झारखंड कंप्यूटर इंस्टीट्यूट अवार्ड से सम्मानित किया गया।मुख्य अथिति प्रसिद्ध नेशनल स्पोर्ट्स फियोलॉजिस्ट डॉक्टर मृणाल चक्रवर्ती के द्वारा सहभागी कंप्यूटर संस्थान के संचालक निशांत कुमार एवम बिपुल कुमार को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किए गौरतलब हो कि 2019 में भी उन्हें बेस्ट ऑफ झारखंड का अवार्ड मिल चुका हैं…
Read Moreटीकाकरण अभियान को सफल बनाने में मदर टेरेसा ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान
सिमडेगा जिले के बानो ,जलडेगा एवं कोलेबिरा प्रखंड में कोविड वैक्सीनेशन टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में मदर टेरेसा ए.एन.एम ट्रेनिंग स्कूल की छात्राओं ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया । जैसा कि हम सब जानते हैं कि सिमडेगा उपायुक्त श्री सुशांत गौरव एवं असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार सिन्हा एवं सभी प्रशासनिक पदाधिकारियों के द्वारा सिमडेगा जिला से कोविड को दूर भगाने के लिए अपनी कमर कस ली है। सिमडेगा जिला में सबसे कम वैक्सीनेशन इन्हीं तीन प्रखंड बानो , जलडेगा एवं कोलेबिरा में हुआ…
Read Moreझारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक बनाने पर दी गई शुभकामना
सिमडेगा:- झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिमडेगा की ओर से सिमडेगा जिला के समस्त पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक बनने पर ह्रदय से बधाई सह शुभकामनाएं दी है।प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा अद्भुत धैर्य और दृढ़ ईच्छा-शक्ति के साथ किया गया आनदोलन का परणति अंततः सुखद शुवह लेकर आया।मै अपनी ओर से और संघ की ओर से सिमडेगा जिला के तमाम पारा शिक्षकों के नेता,अध्यक्ष एवं सचिव महोदय को भी बधाई देता हुं जिन्होंने राज्य स्तर से मिले निर्देश के अनुसार नेतृत्व किया और सहायक शिक्षक रूपी न…
Read Moreपारा शिक्षकों का वनवास खत्म,मिला एक नया पहचान कहलाएंगे सहायक अध्यापक
सिमडेगा:पारा शिक्षकों के एक युग का अंत हो गया है।विगत लगभग 18 वर्षों से आंदोलित पारा शिक्षकों के संघर्ष का नतीजा है कि एक नया पहचान मिला है।अब सूबे के सभी पारा शिक्षक सहायक अध्यापकके रुप में जाने जाएंगे।सिमडेगा जिला पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष एहतेशामुल हक ने कहा कि वर्षों के संघर्ष के बदौलत हमें एक नया पहचान मिला है।इसके लिए मैं माटी की सरकार के साथ ही सभी मंत्री और विधायकों का धन्यवाद करता हूं।जिसने हमारी भावनाओं को समझा और हमें एक नया पहचान दिया है।महासचिव फिरनाथ बड़ाईक…
Read Moreउपायुक्त सिमडेगा की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय सिमडेगा में बैठक का हुआ आयोजन
सिमडेगा:-उपायुक्त सिमडेगा सुशांत गौरव की अध्यक्षता में केन्द्रीय विद्यालय सिमडेगा में बैठक का आयोजन हुआ। सीपीडब्लूडी के कार्यपालक अभियंता, प्रार्चाय, शिक्षक संग विद्यालय कक्ष में बैठक कर योजना के बकाया राशि का उपायोग करते हुये ली गई कार्य दायित्व प्रमुख सिविल कार्य एवं अधूरे सिविल कार्य को ससमय करने की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दियें। विद्यालय की कैन्टीन में महिला समूह को टैग करने की बात कही। बागवानी की देख-रेख हेतु माली रखने की बात कही। पानी की उपलब्धता सहित भूमि समतलीकरण के कार्यों को ससमय पूर्ण करने का निर्देश…
Read Moreपुलिस उपकरण बैंक के तहत 51 बच्चों को बांटे स्मार्टफोन,एसपी ने कहा-लगन के साथ बच्चे करे पढ़ाई, सिमडेगा पुलिस आपके साथ
सिमडेगा:-पुलिस महानिदेशक झारखंड की अनोखी सोच को आगे बढ़ाते हुए सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सिमडेगा पुलिस के द्वारा पुलिस उपकरण बैंक के माध्यम से मेधावी एवं असहाय छात्र-छात्राओं के बीच ऑनलाइन पठन-पाठन हेतु निशुल्क एकत्रित मोबाइल फोन का वितरण बुधवार को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय सिमडेगा परिसर में किया गया । जिसमें थाना क्षेत्र के 51 बच्चों के बीच वितरण की गई । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपायुक्त सुशांत गौरव ,विशिष्ट अतिथि एसपी डॉक्टर शम्स तब्रेज,आमंत्रित अतिथि एसडीओ महेंद्र कुमार,अपर समाहर्ता अमरेंद्र कुमार सिन्हा मौजूद रहे। वहीं सिमडेगा थाना…
Read Moreठेठईटांगर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय पहुंच पथ की सुविधा हेतु डीसी ने किया निरीक्षण
ठेठईटांगर:-उपायुक्त सुशांत गौरव ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय ठेठईटांगर की पहुंच पथ की सुविधा बहाल करने को लेकर निरीक्षण किया।इस दौरान मुख्य सड़क से विद्यालय तक पैदल सड़क निर्माण की कवायदों को करते हुए ग्रामीण से सडक़ निर्माण हेतु रैयती भाग में आने वाले भूमि को दान करने की गुजारिश की।रैयत ने सड़क में आने वाले हिस्से की भूमि को देने में असहमति जताई। उपायुक्त ने विद्यालय प्रागंण से मुख्यद्वार के सीधे दिशा में बोलबा रोड से विद्यालय तक सड़क निर्माण हेतु भुमि की आवश्यकता का अवलोकन किया।अंचलाधिकारी ने गैर…
Read More