झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक बनाने पर दी गई शुभकामना

सिमडेगा:- झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिमडेगा की ओर से सिमडेगा जिला के समस्त पारा शिक्षकों को सहायक शिक्षक बनने पर ह्रदय से बधाई सह शुभकामनाएं दी है।प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने कहा अद्भुत धैर्य और दृढ़ ईच्छा-शक्ति के साथ किया गया आनदोलन का परणति अंततः सुखद शुवह लेकर आया।मै अपनी ओर से और संघ की ओर से सिमडेगा जिला के तमाम पारा शिक्षकों के नेता,अध्यक्ष एवं सचिव महोदय को भी बधाई देता हुं जिन्होंने राज्य स्तर से मिले निर्देश के अनुसार नेतृत्व किया और सहायक शिक्षक रूपी न केवल पद का बल्कि कुछ हद तक सम्मान जनक वेतनमान भी प्राप्त किया।राज्य के पारा शिक्षकों के तमाम उर्जावान नेतृत्व को भी उनके जुझारुपन नेतृत्व के लिए भी साधुवाद।18 वर्षों के कठिन तपस्या के पश्चात यह फल प्राप्त हुआ है। संघ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी एवं शिक्षा मंत्री जगरन्नाथ महतो जी को भी दिल से धन्यवाद ,जिन्होंने अपने किये हुये वादे को निभाने का काम किया।पुन:झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ सिमडेगा की ओर से सभी सहायक शिक्षक को बधाई और शुभकामना।

Related posts

Leave a Comment